
Crime against foreigners: दिल्ली, कर्नाटक विदेशियों के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक महिला की लाश मिली जो पिछले चार दिनों से लापता थी. महिला के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए मिले, साथ ही पूरे चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं. घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है. मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कर उसे परिजनों को सौंपा जाएगा.
मृत महिला की पहचान सुशीला केरकेट्टा (36 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक महिला विधवा थी. और गाँव के ही एक युवक इस्माइल केरकेट्टा (28 वर्ष) के साथ प्रेम संबंध में लंबे समय से थी. दोनों एक ही गांव के हैं, जिसके कारण दोनों की जान-पहचान हुई और घर पर आना-जाना हुआ. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी को शक था कि सुशीला के प्रेम संबंध और भी किसी के साथ थे, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
लैलूंगा से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्राम सुबरा में रहने वाली सुशीला केरकेट्टा (36 वर्ष) रविवार शाम को दिशा मैदान के लिए घर से निकली थी.जब रात हो जाने पर भी वो वापस नहीं लौटी, तो उसके परिवार वाले परेशान हो गए. उसका 18 वर्षीय बड़ा बेटा मां को ढूंढने के लिए निकला, लेकिन वो कहीं नहीं मिली. इसके बाद सोमवार को फिर से उसकी तलाश में परिजन और परिचित लगे रहे, लेकिन शाम तक भी उसका पता नहीं चल सका. गांववाले मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पड़ी हुई है. महिला नाइटी पहने हुए थी और उसके पैर रस्सी से बंधे थे.कोटवार ने तुरंत घटना की सूचना लैलूंगा पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का जायजा लिया.
वहीं आरोपी इस्माइल अविवाहित था और महिला के साथ उसके नाजायज संबंध थे.पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि महिला उसे धोखा दे रही है. इसलिए उसने सुशीला की हत्या कर दी.गांव में सब उन्हें पहचानते थे, इसलिए आसपास के गांव जाकर भी एक-दूसरे से मिलते थे. रविवार को दोनों कटकलिया गांव में एक-दूसरे से मिले थे. यहां दोनों का विवाद हो गया था. जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंपा जाएगा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत किस तरह से हुई, इसका पता चल सकेगा.
Published on:
18 Oct 2022 02:39 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
