28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल में मिलने के बाद GF को भेजा वापस, घर पहुंचते ही घरवालों के मोबाइल पर पहुंचा उसका ….

गर्लफ्रेंड को मिलने के बहाने होटल में किया रेप फिर अश्लील फोटो खींचकर युवती के परिजनों को वाट्सएप पर भेज दिया।

2 min read
Google source verification
rape news

होटल में मिलने के बाद GF को भेजा वापस, घर पहुँचते ही घरवालों के मोबाइल पर पहुंचा उसका ....

रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को होटल में मिलने के बाद घर भेज दिया। जब लड़की घर पहुंची तो बॉयफ्रेंड में घरवालों को वाट्सएप पर उसकी ऐसी फोटो मिली जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय एक युवती कॉलेज की छात्रा है। पिता की तबीयत खराब होने के कारण वह पिता की दुकान में बैठती थी। अक्टूबर 2018 में दुकान में सिगरेट और मिनरल वॉटर लेने बिहार के मुजफ्फरपुर अंतर्गत ग्राम गनियारी निवासी मोहम्मद गुलजार पिता मो. सिरा•ाुल (26) आता था। दुकाने में आते-जाते वह युवती से उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। वह मोबाइल पर युवती को मिलने के लिए दबाव बनाता था।

15 जनवरी को उसने युवती को कॉल कर मिलने के लिए बुलवाया। युवती ने इनकार किया तो उसने युवती को खुदकुशी करने और सुसाइड नोट में उसके परिजनों का नाम लिखने की धमकी दी। युवती उसकी बातों से डर गई। 16 जनवरी को मो.गुलजार ने उसे अग्रसेन चौक स्थित हॉटल नटराज में बातचीत करने के बहाने बुलाया। युवती हॉटल में गई तो उसने युवती को एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने युवती का अश्लील फोटो खींचा और युवती के परिजनों को वाट्सएप पर भेज दिया।

पीडि़ता ने रविवार को शिकायत थाने में दर्ज कराई। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 376 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Story Loader