27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING NEWS: इंडिया ब्लू टीम के लिए छत्तीसगढ़ के रणजी खिलाड़ी पंकज का चयन, खेलेंगे दिलीप ट्रॉफी

छत्तीसगढ़ क्रिकेट को लेकर राज्य के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ रणजी टीम के खिलाड़ी पंकज राव का चयन इंडिया ब्लू टीम के लिए हुआ है।

2 min read
Google source verification
रणजी ट्रॉफी में 8 मैचों में लिए 37 विकेट  छत्तीसगढ़ के तेज गेंदबाज पंकज ने रणजी ट्रॉफी में खेले गए ८ मैचों में ३७ विकेट लिया है। रणजी में उनका प्रदर्शन ऑल इंडिया लेबल पर ८वें नंबर पर था। मार्च २०१७ में आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में हुए देवदत्त ट्रॉफी में उन्हें खेलने का मौका मिला। इस ट्रॉफी में भी खेलने वाले छत्तीसगढ़ के पहले क्रिकेट खिलाड़ी थे।  भिलाई के क्रिकेट ग्राउंड से प्रैक्टिस  भिलाई के नेहरू नगर के रहने वाले २७ वर्षीय पंकज ने अपना क्रिकेट प्रैक्टिस भिलाई के सिविक सेंटर स्थित क्रिकेट मैदान से शुरू किया था। इसके बाद राज्य और देश स्तर पर कई मैच खेले। उनके पिता एथलीट हरिनाथ राव और माता एम अरुणा देवी ने बताया कि बचपन से ही उनकी क्रिकेट के प्रति दिवानगी थी। उनके लिए क्रिकेट ही भगवान है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रिकेट को लेकर राज्य के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ रणजी टीम के खिलाड़ी पंकज राव का चयन इंडिया ब्लू टीम के लिए हुआ है। पंकज भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना की कप्तानी में दिलीप ट्रॉफी खेलने पिच पर उतरेंगे। उनका ब्लू इंडिया टीम में चयन २०१६-०१७ में रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की तरफ से किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। वे प्रदेश के पहले क्रिकेट खिलाड़ी बन गए हैं, जो रणजी ट्रॉफी के बाद दिलीप टॉफी में खेलेंगे। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, पदाधिकारी, टे्रजरर, ट्रेनर, कोच और भिलाई के अपने सीनियर क्रिकेटरों के प्रति आभार जताया है। उनकी इस सफलता से छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों, खिलाडिय़ों और स्टॉफ में हर्ष का माहौल है।

मोहम्मद कैफ ने सराहा था

उनकी इस प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और छत्तीसगढ़ रणजी टीम के कप्तान मोहम्मद कैफ ने सराहा था। अपने कई अनुभवों को पंकज के साथ शेयर कर उन्हें आगे बढऩे के लिए मोटिवेट भी किया था। उनके बताए गए रास्तों को पंकज ने फॉलो किया और आज इस मुकाम पर पहुंचकर राज्य का नाम रोशन किए हैं। उन्होंने अपनी इस कामयाबी पर कैफ के प्रति विशेष आभार प्रकट किया है।

बता दें कि दिलीप ट्रॉफी ७ सितंबर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और औद्योगिक शहर कानपुर में शुरू होगी। वे सुरेश रैना की कप्तानी में इंशात, मनोज तिवारी समेत कई इंडियन क्रिकेटर के साथ खेलेंगे। इस ट्रॉफी में शामिल होने के लिए ११ सितंबर को रायपुर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

IMAGE CREDIT: Lalit singh

रणजी ट्रॉफी में 8 मैचों में लिए 37 विकेट

छत्तीसगढ़ के तेज गेंदबाज पंकज ने रणजी ट्रॉफी में खेले गए ८ मैचों में ३७ विकेट लिया है। रणजी में उनका प्रदर्शन ऑल इंडिया लेबल पर ८वें नंबर पर था। मार्च २०१७ में आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में हुए देवदत्त ट्रॉफी में उन्हें खेलने का मौका मिला। इस ट्रॉफी में भी खेलने वाले छत्तीसगढ़ के पहले क्रिकेट खिलाड़ी थे।

भिलाई के क्रिकेट ग्राउंड से प्रैक्टिस

भिलाई के नेहरू नगर के रहने वाले २७ वर्षीय पंकज ने अपना क्रिकेट प्रैक्टिस भिलाई के सिविक सेंटर स्थित क्रिकेट मैदान से शुरू किया था। इसके बाद राज्य और देश स्तर पर कई मैच खेले। उनके पिता एथलीट हरिनाथ राव और माता एम अरुणा देवी ने बताया कि बचपन से ही उनकी क्रिकेट के प्रति दिवानगी थी। उनके लिए क्रिकेट ही भगवान है।