
वन भैंस की बारनवापारा अभयारण्य में जल्दी होगी ब्रीडिंग
रायपुर@ बारनवापारा अभयारण्य में 3 वर्ष पहले असम स्थित मानस राष्ट्रीय उद्यान से लाए गए मानसी मादा वनभैंस की ब्रीडिंग होगी। इसकी तैयारियों को लेकर वन विभाग मुख्यालय अरण्य भवन में 27 और 28 फरवरी को वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। इसमें वाइल्ड लाइफ के अधिकारी और वेटनरी चिकित्सक शामिल हुए थे। इस दौरान प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय चिडि़य़ाघर प्राधिकरण (सीजेडए) को भेजा गया है। इसमें बताया गया है कि विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुके राजकीय पशु वनभैंस को बचाने के लिए अप्रैल 2020 में एक नर मानस और एक मादा वनभैंस मानसी को लाया गया है। इसमें से मादा वनभैंस मानसी व्यस्क हो चुकी है। इसलिए उसकी ब्रीडिंग कराई जा सकती है। बताया जाता है कि अनुमति मिलते ही उदंती वनभैंसा रेस्क्यू सेंटर में रखे गए वनभैंसा को बारनवापारा के ब्रीडिंग सेंटर में लाया जाएगा। ताकि उसके माध्यम से ब्रीडिंग कराई जा सके।
हाईकोर्ट के स्टे पर वापस लौटी टीम
वन विभाग की टीम असम से 4 वनभैंसों को लाने के लिए फरवरी में रवाना हो गई थी। वहां रेसक्यू कर 4 मादा वनभैंसों को पकड़ा गया था। लेकिन, हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद टीम खाली हाथ लौट गई। बताया जाता है कि उदंती वनभैंसा रेस्क्यू सेंटर में रखे गए छोटू, मोहन तथा प्रिंस नामक नर वनभैंसों के माध्यम से ब्रीडिंग कराने की योजना बनाई गई है। बता दें कि इसके पहले भी 2016-17 में असम से वनभैंसा लाकर राज्य में वनभैंसों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई गई थी।
उदंती से लाया जाएगा वनभैंसा
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि असम से लाई गई मानसी मादा वनभैंस की बारनवापारा अभयारण्य स्थित बाड़े में ब्रीडिंग कराई जाएगी। इसके लिए सीजेडए को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही उदंती से एक नर वनभैंसा को बारनवापारा लाया जाएगा।
Published on:
27 Mar 2023 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
