
Raipur News : रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने शारदीय नवरात्रि पर मंदिरों में विराजित मां आदिशक्ति के दर्शन किए। साथ ही विभिन्न स्थलों पर आयोजित गरबा महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने गोदड़ीवाला धाम में 32वें बरसी समारोह में समाजजनों से भेंट की। chhattisgarh , sharadiya navratri , navaratri, Garba , godriwala dham


