
Budget 2023
Budget 2023: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए बजट पेश करेंगी। परंपरा के मुताबिक बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। इस बजट में हर एक सेक्टर से जुड़े लोगों को बड़ी उम्मीदे हैं। साल के बजट में सरकार की ओर से किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए जाने की संभावनाएं है।
2024 के आम चुनावों से पहले अपने आखिरी पूर्ण बजट में सरकार पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये सालाना कर सकती है। बता दें कि फिलहाल पीएम किसानों (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) को हर साल 6000 रुपये की वित्तिय लाभ दिया जाता है। यानी तीन किस्तों के हिसाब से 2000 रुपये. लेकिन अब इसे बढ़ाने को लेकर कयास लगने शुरू हो गए है।
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत मोदी सरकार किसानों की आर्थिक मदद करती है। सम्मान निधि के तहत किसानों को सरकार सालाना 6000 रुपए देती है। ये पैसा 2-2 हजार रुपए की तीन किश्तों में आता है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 13वीं किश्त का पैसा जल्द किसानों के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।
इस बार भी पेपरलेस फॉर्मेट में पेश होगा बजट
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बार भी बजट पेपरलेस फॉर्मेट में पेश करेंगी, जिसे 2020 से शुरू किया गया है। इससे पहले बजट तैयार करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में 26 जनवरी को'हलवा'सेरेमनी का आयोजन किया गया था।
Updated on:
31 Jan 2023 04:20 pm
Published on:
31 Jan 2023 04:12 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
