
हादसा लैलूंगा थाना क्षेत्र के बगुडेगा में जशपुर से अंबिकापुर जा रही अनियंत्रित दुर्गा बस, सामने से आ रही कार से टकरा गई। जिससे पहले कार फिर बस में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन धू-धू कर जलते हुए राख हो गए। पर बस व कार में सवार किसी यात्री के साथ कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। रैरुमा व लैलंूगा पुलिस की टीम, घटना स्थल पर पहुंच कर दमकल की मदद से आग पर काबू पाने की कवायद की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लैलूंगा थाना क्षेत्र के बगुडेगा में रविवार की सुबह करीब 10.30 में अफरा-तफरी मच गई। जब तेज रफ्तार दुर्गा बस, सामने से आ रही कार से टकरा गई। जशपुर से अंबिकापुर जा रही दुर्गा बस, यात्रियों से पैक थी। जबकि कार में भी 2-3 लोग बताए जा रहे हैं। पर दोनों की जबरदस्त टक्कर के बीच, दोनों वाहनों में सवार किसी भी यात्री का बाल बांका नहीं हुआ।
पुलिस के आला अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार दो वाहनों की टक्कर में पहले कार फिर बस में आग लग गई। जिसकी वजह से दोनों वाहन धू-धूकर पूरी तरह से जल गए। जिसे स्थानीय दमकल की गाडिय़ों की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बीच आग पर पूरी तरह से कापू पा लिया गया।
इस हादसे में स्थानीय लोगों ने भी काफी सक्रियता दिखाई। जिसकी वजह से हादसे के तुरंत बाद, बस में सवार यात्रियों को उतारने में काफी मदद मिली। पुलिस इस मामले में बस व कार चालक का बयान दर्ज कर मामले की जांच करने की बात कह रही है। वहीं बयान दर्ज होने के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही जा रही है
Published on:
18 Mar 2018 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
