scriptTrain Cancellation: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, ट्रेनों के रद्द होने से बस वाले ले रहे ज्यादा किराया | Bus operators gain more profits due to cancellation of trains | Patrika News
रायपुर

Train Cancellation: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, ट्रेनों के रद्द होने से बस वाले ले रहे ज्यादा किराया

Train Cancellation: रेलवे के ट्रेन कैंसिलेशन के दौर में सबसे अधिक हजारों रेल यात्री परेशान हो रहे हैं। क्योंकि रेलवे सेक्शनों में ब्लॉक से एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेनें रद्द की जा रही है। ऐसे में सबसे अधिक फायदा बस वाले उठा रहे हैं। रेल किराया से दो तीन गुना तक वसूल रहे हैं।

रायपुरDec 03, 2023 / 08:21 am

योगेश मिश्रा

bus_1.jpg
Train Cancellation: रेलवे के ट्रेन कैंसिलेशन के दौर में सबसे अधिक हजारों रेल यात्री परेशान हो रहे हैं। क्योंकि रेलवे सेक्शनों में ब्लॉक से एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेनें रद्द की जा रही है। ऐसे में सबसे अधिक फायदा बस वाले उठा रहे हैं। रेल किराया से दो तीन गुना तक वसूल रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Road Accident: सड़क हादसे का शिकार हुआ परिवार, कार ने मारी भीषण टक्कर

एक-एक स्लीपर सीट में चार-चार यात्रियों को बिठाया जा रहा है और किराया 800 से 1000 रुपए तक लिया जाता है। प्रयागराज से रायपुर आने वाली बसों में ट्रेन के जनरल कोच जैसा हाल निर्मित हुआ है। क्योंकि शहडोल-कटनी लाइन पर ब्लॉक से बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चल रही है। बिलासपुर-रीवा, चिरमिरी-रीवा जैसी ट्रेनें रद्द होने से बसों से सफर करने मजबूर हैं।

Hindi News/ Raipur / Train Cancellation: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, ट्रेनों के रद्द होने से बस वाले ले रहे ज्यादा किराया

ट्रेंडिंग वीडियो