
रायपुर. यूजीसी की मान्यता के बाद पं. रविशंकर शुक्ल विवि में जेम्स एंड ज्वैलरी कोर्स की तैयारी पूरी हो चुकी है। राज्य सरकार ने इस कोर्स के लिए शुरुआती चरण में 50 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी है। रविवि ने कोर्स के लिए फिलहाल दो फैकल्टी का प्रस्ताव भेजा है। जब तक जेम्स एंड ज्वैलरी के लिए फैकल्टी की भर्ती पूरी नहीं हो जाती। तब तक सराफा कारोबारियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में आमंत्रित किया जाने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही कारोबारी आगे भी छात्रों को लेक्चर देंगे।
रविवि प्रबंधन के मुताबिक देश का यह पहला विश्वविद्यालय हैं, जहां रत्न विज्ञान से जुड़े विषयों पर डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और डिग्री कोर्स किया जाएगा। फिलहाल विवि के पास जेम्स एंड ज्वैलरी के लिए पूरी तरह एडवांस्ड और तैयार लैब नहीं है, लिहाजा केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के लैब में आधुनिक मशीनों से रत्नों की पहचान और तकनीक बताई जाएगी। इसके साथ ही हीरे, मोती और अन्य बहुमूल्य गहनों के प्रैक्टिकल के लिए छात्रों को सराफा बाजार स्थित बड़े शो-रूम में भी ले जाया जाएगा।
1 घंटा पढ़ाई, 2 घंटा प्रैक्टिकल
रविवि भू-विज्ञान विभाग के एचओडी निनाद बोधनकर ने बताया कि एक घंटा छात्रों को पढ़ाया जाएगा और दो घंटा हर हफ्ते प्रैक्टिकल और फील्ड वर्क पर ले जाया जाएगा। एक हफ्ते में 14 से 15 पीरीएड 60 मिनट के होंगे, जिसमें 28 से 30 घंटे का वर्कशॉप व रसायन विभाग के लैब में पढ़ाई होगी। स्किल डेवलपमेंट के तहत भी छात्रों को पढ़ाया जाएगा और समय-समय पर उन्हें ज्वैलरी दुकानों में प्रशिक्षिण के लिए भेजा जाएगा। सराफा कारोबारियों के मुताबिक रत्न विज्ञान के छात्रों को शो-रूम में नौकरी भी ऑफर की जाएगी।
खनिज संपदाओं की खोज में भूमिका
स्किल डेवलपमेंट जेम्स एंड ज्वैलरी कोर्स के अंर्तगत प्रथम वर्ष में 60, द्वितीय वर्ष में 72 और तृतीय वर्ष में 108 छात्रों को लाभ दिया जाएगा। इसी तरह जनरल एजुकेशन में प्रथम वर्ष में 24, द्वितीय वर्ष में 48 और तृतीय वर्ष में 72 छात्र इसका लाभ मिलेगा। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू के मुताबिक जेम्स एंड ज्वेलरी पर त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम प्रारंभ होने से जहां स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं राज्य में उपलब्ध खनिज संपदाओं की खोज भी हो सकेगी। कटिंग और पॉलिशिंग के साथ ज्वैलरी डिजाइनिंग का छत्तीसगढ़ में हब तैयार होगा।
Published on:
08 Aug 2021 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
