
Raipur: बृजमोहन के सामने किसी और को गुंडा कहना, गुंडा शब्द का अपमान- Bhupesh Baghel
रायपुर। CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री व भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हुए हमले को लेकर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा, बृजमोहन पर कोई हमला नहीं कर सकता। वीडियो में दिख रहा है कि उन्होंने पहले धक्का मारा है। जो अपने नेता को जो टेबल के नीचे घुसने पर मजबूर कर दे, उसे कोई धमकी दे सकता है क्या? इसका मतलब यह है कि सेठ जी चुनाव में पिछड़ रहे हैं।
भाजपा की ओर से कांग्रेसी गुंडा कहे जाने पर सीएम ने कहा, बृजमोहन के सामने किसी को गुंडा कहना गुंडा शब्द का अपमान होगा। राजधानी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर भी पलटवार किया है। अमित शाह के ओपी चौधरी और विष्णुदेव साय को बड़ा आदमी बनाऊंगा वाले बयान पर सीएम ने कहा, पद दिलाने के लिए जिताने की क्या जरुरत है? उनको वैसे भी दिल्ली में बड़े पद पर बैठा सकता है।
जातीय जनगणना जल्द हो: सीएम
सीएम ने कहा, जातीय जनगणना होना चाहिए। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अपर क्लास सभी वर्गों में ऐसी बहुत सी जातियां हैं जो आज के दौड़ में पिछड़ गई हैं। इसलिए गणना होनी चाहिए।
Updated on:
11 Nov 2023 09:17 am
Published on:
11 Nov 2023 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
