
गुरु घासीदास के जीवन परिचय से छेड़छाड़, थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
रायपुर . प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पूरे प्रदेश में ज्ञापन का दौर शुरू हुआ है। उल्लेखनीय है कि दर्शन शास्त्र छत्तीसगढ़ पीएससी मुख्य परीक्षा के डेस्टिनी पब्लिकेशन रायपुर के संस्थापक निदेशक डॉ. मनोज अग्रवाल ने किताब के पृष्ठ क्रमांक- 16 में गुरु घासीदास सतनाम पंथ की विशेषताएं में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया है।
जिस शब्द को संविधानिक रूप से प्रबंधित कर दिया गया है, उस शब्द का प्रयोग एफईएस अकेडमी के संचालक द्वारा किया जाना घोर अपराध है। जान बूझकर सतनामी समाज की भावनाओं को आघात पहुंचाया है। जिसके खिलाफ शख्त कार्यवाही की मांग की गई है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी गोकुल रात्रे, जिला पंचायत सभापति के निजी सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता किरण टंडन, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश भारती, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश परमार, जनपद सभापति प्रतिनिधि नेतराम घृतलहरे, ब्लॉक सचिव प्रीतम बंजारे, महामंत्री प्रीतम टंडन, ब्लॉक महासचिव गुलशन जांगड़े, सामाजिक कार्यकर्ता टिकेश आडिल आदि उपस्थित रहे।
Published on:
12 Jul 2020 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
