28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्ते लोन के जाल में फंसाया, अब रोजाना अश्लील कॉल, रिश्तेदारों को भी भेज रहे गाली-गलौज वाले वॉइस मैसेज

लोन ऐप का मकडज़ाल : राजधानी की महिला डॉक्टर से 3 लाख 93 हजार की ठगी- 50 से ज्यादा नंबरों से वॉट्सऐप कॉल करके धमका रहे हैं पीडि़ता को

3 min read
Google source verification
mobile.jpg

Innovation: Farmers have come up with mobile app

रायपुर . साइबर ठग कई तरह के लोन ऐप बनाकर लोगों को ठग रहे हैं। टिकरापारा इलाके की एक महिला डॉक्टर कम ब्याज में शीघ्र लोन के ऑफर के चलते बड़ी मुसीबत में फंस गई। लोन ऐप वालों ने पहले उन्हें लुभावने ऑफर बताकर लोन दिया। इसके बाद उनसे अब ज्यादा राशि वसूल रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर अलग-अलग मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल करके महिला डॉक्टर को अश्लील गालियां देते हैं। अश्लील मैसेज करते हैं। साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की लगातार धमकी दे रहे हैं। ठगों ने महिला डॉक्टर ही नहीं उनके मोबाइल को हैक कर लिया। फिर फोन लिस्ट में शामिल सभी नंबरों पर इसी तरह के अश्लील मैसेज और कॉल करके तकादा कर रहे हैं। इनमें पीडि़ता के कुछ रिश्तेदार भी शामिल हैं। महिला डॉक्टर घबरा कर ठगों को 3 लाख 93 हजार रुपए से ज्यादा की राशि दे चुकी है। इसके बाद भी ठग उनके पीछे पड़े हैं और रोज वाट्सऐप कॉल कर रहे हैं। इसकी शिकायत पीड़िता ने टिकरापारा थाने में की। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

ऐसे फंसी लोन ऐप वालों के मकडज़ाल में
एक निजी अस्पताल की 30 वर्षीया महिला डॉक्टर लुभावने ऑफर देखकर अपने मोबाइल में अलग-अलग लोन ऐप डाउनलोड किया और उनमें से कुल 55 हजार रुपए का लोन लिया था। लोन देते समय ऐप वालों ने 80 दिन के बाद किस्त जमा करने का नियम बताया था। लेकिन लोन देने के बाद किस्त जमा करने की अवधि 80 दिन के बजाय 7 दिन कर दिया। 7 दिन में किस्त की राशि जमा नहीं करने पर 200 रुपए प्रति दिन के हिसाब से अतिरिक्त चार्ज जोडऩे लगे। इसके अलावा जितना लोन स्वीकृत किया था, उससे कम राशि खाते में दिया। जैसे 11 हजार का लोन लिया, तो उसमें से केवल 8 हजार रुपए खाते में दिया। लोन की किस्त वसूलने के लिए हर 7 दिन बाद पीडि़ता को अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल आने लगे। इससे पीड़िता परेशान हो गई। उन्होंने किस्त देने में आनाकानी की, तो ठगों ने वाट्सऐप कॉल करके अश्लील गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।

ऐसे करने लगे वसूली
पीडि़ता ने पहले एक लोन ऐप डाउनलोड किया और उसमें से लोन लिया था। लोन ऐप में ही अन्य लोन ऐप के विज्ञापन आते थे। पीड़िता ने उनमें से एक में क्लिक किया, तो एक के बाद एक 17 लोन ऐप उनके मोबाइल में डाउनलोड हो गए और उनके नाम से किस्त जमा करने के लिए पीड़िता के पास कॉल आने लगे। वाट्सऐप कॉल, वॉइस मैसेज में अश्लील गालियां होती थी। न्यूड वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की भी धमकी देते थे। इससे पीड़िता बुरी तरह घबरा गई। उन्होंने कुछ ऐप की किस्त जमा करना शुरू कर दिया। 13 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक पीडि़ता ठगों को फोन पे, गूगल पे आदि के जरिए 3 लाख 93 हजार 998 रुपए दे चुकी है।

मोबाइल पर ठगों का कंट्रोल, रिश्तेदार परेशान
लोन ऐप के जरिए ठगी करने वालों ने एप डाउनलोड करवाकर पीड़िता का मोबाइल हैक कर लिया था। इसके बाद मोबाइल को अपने हिसाब से कंट्रोल करने लगे। मोबाइल में रखे फोटो, मोबाइल नंबर आदि सब ठग अपने हिसाब से हैंडल करने लगे। फोटो गैलरी से पीड़िता का फोटो ले लिया। फिर मार्र्फिंग के जरिए पीडि़ता का चेहरा एक अश्लील फोटो में लगा दिया। फिर उसी फोटो को पीड़िता और उनके रिश्तेदारों के पास भेज दिया। पैसे नहीं देने पर इस अश्लील फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगे। इसके अलाव रिश्तेदारों को फोन करके अश्लील गालियां देने लगे।

ई-मेल भी किया हैक
साइबर ठगों ने पीड़िता का मोबाइल हैक करके उनका ईमेल एकाउंट भी हैंडल करने लगे। उनके ईमेल पर अश्लील मैसेज करने लगे। उनके रिश्तेदारों और दोस्तों को पीडि़ता के नाम से ईमेल करके पैसे मांगने लगे।

इन लोन ऐप से हुई ठगी
पीड़िता को ठगने और ब्लैकमेल करने के लिए कैश होल, कैश गुरु, क्रेडिट बस, शार्प लोन, एसकेवाय लोन, फास्ट रूपी, पैसेवाला, कैश गोल, ब्राइट मनी, फ्लाई लोन, रूपीस्प्री, रूपी कैश, बस रूपी, इजी बारौल, हैलो रूपी, लकी रूपी, क्रेडिट वन, आई रूपी, लोन लिंक, इंडिया मनी लोन ऐप का इस्तेमाल किय गया है।

Story Loader