CCPL-2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 2 के समापन समारोह में शामिल हुए। साय ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की विजेता टीमों को विनर्स कप सौंपा। बारिश की वजह से सीसीपीएल का फाइनल मैच नहीं खेला जा सका। फाइनल में पहुंची दोनों टीमों रायपुर राइनोज और राजनांदगांव पैंथर्स को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विनर ट्रॉफी टीमों को दी। आमतौर पर छत्तीसगढ़ में कम नजर आने वाले राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला खास तौर पर इसी कार्यक्रम के लिए रायपुर पहुंचे थे।