19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐ गुजरने वाली हवा बता, मेरा इतना काम करेगी क्या? मेरे गांव जा..

दरअसल गीत-संगीत और नृत्य की पेशकश ऐसी थी कि पूरा माहौल वतन की मोहब्बत से लबरेज हो चुका था।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

ऐ गुजरने वाली हवा बता, मेरा इतना काम करेगी क्या? मेरे गांव जा..

रायपुर. देशभक्ति एक जज्बा है, जो हर भारतीय के दिलों में समाया है। पुलवामा के शहीदों को नमन करने और विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी को सेलिब्रेट करते हुए मुक्ताकाश मंच पर देशभक्ति गीतों की शाम सजी। रविवार शाम 7 बजे यहां का नजारा देखने लायक था। भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे गगनचुंबी नारे लगाए जा रहे थे। दरअसल गीत-संगीत और नृत्य की पेशकश ऐसी थी कि पूरा माहौल वतन की मोहब्बत से लबरेज हो चुका था।

इन गीतों की पेशकश
गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद ऐ मेरे वतन के लोगों, देखो वीर जवानों, संदेशे आते हैं,अरपा पैरी के धार, मेरा जूता है जापानी, वंदे मातरम, माई तेरी चुनरिया, हर करम अपना, मेरे देश प्रेमियों, देश मेरा रंगीला, जहां डाल-डाल पर।

इन्होंने किया परफॉर्म

छाया प्रकाश, श्वेता महिमा दास, रेशमा, माधुरी। भाव पक्ष- रंग सरगम ग्रुप, साक्षी यादव, रजनी, नुपूर, दिव्या, राजेश, संतोष एवं साथी। संचालन अंकिता द्विवेदी और जफर छत्तीसगढिय़ा ने किया। संगीत- तरुण पहाड़े,यदुनंदन, आशुतोष, हुपेंद्र, पिंटु, तोषण। आयोजन शरद अग्रवाल म्युजिकल ग्रुप रहा।


'अभिनंदन' संग सेलिब्रेशन
भारत की शान विंग कमांडर अभिनंदन इन दिनों ट्रेंड में हैं। लोग अपने नाम और काम के साथ इनकी फोटो शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में सिटी के रंगोली आर्टिस्ट ने डीडी नगर गोल चौक पर अभिनंदन को तिरंगे बैकग्राउंड में उकेरा है। जिसे सभी पसंद कर रहे हैं। शिवा ने बताया कि जब से अभिनंदन लौटे हैं देश में खुशियों का मेला लगा हुआ है। ऐसे में मैं भी खुद को रोक नहीं पाया। करीब 8 घंटे में बड़ी ही तन्मयता के साथ शिवा ने रंगों को अभिनंदन का आकार दिया है।