28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Watch video : सीएफए जरिए छॉलीवुड कलाकारों के हितों की रक्षा करने की कोशिश : दिलीप षड़ंगी

सीएफए जरिए छॉलीवुड कलाकारों के हितों की रक्षा करने की कोशिश : दिलीप षड़ंगी

Google source verification

दिनेश यदु @ रायपुर.छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के स्पॉट ब्वॉय से लेकर प्रोड्यूसर की परेशानियों को दूर करने छत्तीसगढ़ फिल्म एसोसिएशन (सीएफए) का गठन किया गया था। अब इसका पुनर्गठन किया गया है। इसमें प्रोड्यूसर, डायरेक्टर भारती वर्मा, एक्ट्रेस अनिकृति चौहान और ज्योत्सना ताम्रकार को ट्रस्टी बनाया गया है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में संस्था के अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी ने कहा, एसोसिएशन के जरिए छॉलीवुड में काम करने वाले कलाकारों के हितों की रक्षा करने की कोशिश की जाएगी। छत्तीसगढ़ी फिल्मों को बढ़ावा देने, राज्य के कलाकारों को नियमित रोजगार देने, फिल्म निर्माण के लिए सरकार से सब्सिडी मांगने, शूटिंग के लिए सस्ती दरों पर लोकेशन अवेलेबल करवाने, मूवीज को मल्टीप्लेक्स में ज्यादा से ज्यादा शोज और स्क्रीनिंग देने जैसी 11 सूत्रीय एजेंडे पर काम किया जाएगा।खजांची होमन देशमुख ने कहा, हमारा पूरा बॉयलाज तैयार है। इन दिनों फिल्म पॉलिसी का फायदा उठाने बॉलीवुड आ रहा है। हमें कई बार शिकायत मिली है कि बॉलीवुड के लोग फिल्म तो शूट कर देते हैं लेकिन यहां के कलाकारों को वाजिब मेहनताना नहीं देते। हमारे बायलाज में प्रावधान है कि मुंबई या सीजी से बाहर के मेकर्स हमसे एनओसी ले फिर यहां शूटिंग करे।