
खुशखबरी : मुख्यमंत्री ने 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में जमा किए 32 करोड़ 38 लाख रुपए, चेक करें अकाउंट
रायपुर. CG berojgari Bhatta : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बेरोजगारी भत्ते की दूसरी किश्त की राशि जारी की। सीएम ने 1 लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों के खाते में 32 करोड़ 38 लाख रुपए ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम बघेल ने ऑनलाइन राशि भेजी।
CG berojgari Bhatta : बता दें कि योजना के तहत 1701 हितग्राहियों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। हितग्राहियों को 33 संस्थाओं में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं बेरोजगारी भत्ते की अब तक कुल 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपये की राशि अंतरित की जा चुकी है।
खुशी तक और ज्यादा होगी जब हाथ में रोजगार होगा: सीएम
CG berojgari Bhatta : युवाओं से चर्चा करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि पिछले कार्यक्रम में मैंने कहा था रोक हटते ही अखबार नौकरियों के विज्ञापन से भरे होंगे, आज हमने अपना वादा निभाया है। विभिन्न विभागों में लगातार वैकेंसी आ रही हैं।
CG berojgari Bhatta : आपको बेरोजगारी भत्ते से सहायता मिल रही है लेकिन मुझे बेरोजगारी भत्ता देने से ज्यादा खुशी तब होगी जब आपके हाथ मे रोजगार होगा। सरकारी नौकरी के लिए हम लगातार वैकेंसी निकाल रहे हैं इसके साथ ही आपको कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं ताकि आप अपना काम भी शुरू कर सकें। बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग भर है, जिसके माध्यम से आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
Published on:
31 May 2023 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
