24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Board Exam 2024 : बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी नहीं कर पाएंगे चीटिंग, हर केंद्र में लगेंगे वॉइस रिकॉर्डिंग वाले कैमरे

CG Board Exam Admit Card : छत्तीसगढ़ 10वीं - 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होने वाली है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने प्रवेश पत्र का वितरण शुरू कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
board_exam_2024.jpg

CG Board Exam 2024 : छत्तीसगढ़ 10वीं - 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होने वाली है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने प्रवेश पत्र का वितरण शुरू कर दिया है। परीक्षा के लिए प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए दो हजार 75 केंद्र बनाए हैं। वहीं 10वीं में तीन लाख 47 हजार परीक्षार्थियों ने और कक्षा 12वीं में दो लाख 62 हजार परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है।

यह भी पढ़ें : Weather Update : छत्तीसगढ़ प्रदेश में फिर से शुरू होने वाला है बारिश का दौर? मौसम विभाग ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

विद्यार्थी नहीं कर पाएंगे नक़ल

CG Board Exam 2024 : परीक्षा में कुछ विद्यार्थी नकार का प्रयोग करते है। इसे रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ख़ास योजना बनाई है। बच्चों पर निगरानी रखने वरिष्ठ शिक्षकों को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए चयनित शिक्षकों की सूची बनाई जाएगी। दरअसल, पिछले साल सूरजपुर जिले में एक स्कूल में सामूहिक नकल प्रकरण किया गया था। जिसके बाद शिक्षा मंडल की निगरानी और भी शख्त हो गई है।

यह भी पढ़ें : Breaking : नक्सल मुठभेड़ में STF जवान के भाई की मौत, क्रॉस फायरिंग में लगी गोली, परिजन बोले- पुलिस वालों ने मार डाला

लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

CG Board Exam : विद्यार्थियों पर निगरानी रखने सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे। इसे लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी है की, सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाएगा। इसमें वाइस रिकार्डर की भी व्यवस्था होगी। इसे हर केंद्र के जिला स्तर पर तैयार कर रहे कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जाएगा। जिसे सीधे शासन स्तर पर भी कंट्रोल किया जाएगा। साथ ही, प्रश्न पत्र को भी डबल लाक अलमारी में रखे जाएंगे, जो 24 घंटे सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेंगे।