7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Board Result 2024: 10वीं-12वीं के विद्यार्थी री-चेकिंग के लिए कर सकते है आवेदन, इस एक क्लिक में खुलेगा फॉर्म

दो दिन में ही सैकड़ों परिक्षाथियों के आवेदन माशिमं को मिल चुके हैं। परिणाम घोषित होने के 15 दिन के अंदर छात्रों को आरटी/आरवी/पीसी के आवेदन की सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh Board Result

Chhattisgarh Board Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 9 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परिणाम से असंतुष्ट छात्रों को माशिमं पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन/ उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने के आवेदन के लिए 15 दिन का समय दिया है। दो दिन शनिवार तक माशिमं के पास 12वीं के 1000 से ज्यादा आवेदन पुनर्गणना/ पुनर्मूल्यांकन/ उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने के लिए आ चुके हैं। वहीं, 10वीं के छात्रों ने 500 तक आवेदन किए हैं। परीक्षार्थियों के पास 24 मई तक फार्म भरने का समय है। माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि आरटी/आरवी/पीसी के लिए आवेदन आना शुरू हो गया है। दो दिन में ही सैकड़ों परिक्षाथियों के आवेदन माशिमं को मिल चुके हैं। परिणाम घोषित होने के 15 दिन के अंदर छात्रों को आरटी/आरवी/पीसी के आवेदन की सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

यहां पर दिखेगा आरटी/आरवी/पीसी फार्म

कई छात्रों को माशिमं के वेबसाइट पर आरटी/आरवी/पीसी के फार्म मिलने में परेशानी हो रही है। पत्रिका छात्रों को बताने जा रहा है कि वेबसाइट में ऐसे मिलेगा। माशिम की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर छात्र परिणाम 2024 में क्लिक करें। फिर रोल नंबर और केप्चा भरें। इसके बाद उसका रिजल्ट खुलेगा। रिजल्ट के नीचे ही ऑरेंज कलर के एक बटन आरटी/आरवी/पीसी लिखा मिलेगा, जिस पर क्लिक करने पर फार्म खुल जाएगा। छात्र निर्धारित शुल्क अदा करके फार्म समिट कर सकता है।

पुनर्मूल्यांकन में आदिवासी छात्रों को छूट

आदिवासी बहुल/नक्सली क्षेत्र वाले जिलों के परीक्षार्थियों को पुनर्मूल्यांकन के आवेदन पर निर्धारित शुल्क के 50 फीसदी छूट मिलेगी। इसमें बीजापुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, बलरामपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़ और मानपुर-मोहला जिला शामिल हैं। हालांकि, यह छूट पुनर्गणना और उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने में अभ्यर्थियों को नहीं दी जाएगी।

10 प्रतिशत से अधिक अंकों की वृद्धि ही मान्य

  • पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कराया जाएगा। दोनों मूल्यांकनकर्ताओं के दिए अंकों के औसत पूर्व में प्राप्त अंकों से 10 प्रतिशत या उससे अधिक वृद्धि होनेे पर ही अंकों में वृद्धि मान्य होगी। पूनर्मूल्यांकन में अंकों की कमी होने पर अंक घटाए नहीं जाएंगे। पूर्व के अंक यथावत रहेंगे। पुनर्गणना में अभ्यर्थियों के अंकों में कमी व वृद्धि दोनों मान्य की जाएगी।
  • जांच: 30 दिन में उत्तरपुस्तिका की दोबारा जांच
  • रिजल्ट: उत्तरपुस्तिका जांचने के 15 दिन बाद
  • शुल्क: पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए प्रति विषय
  • पुनर्गणना: 100 रुपए प्रति विषय
  • उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति के लिए 500 रुपए प्रति विषय