28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Budget 2025: बजट से पहले साय कैबिनेट की बैठक शुरू, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

CG Budget 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगे। इससे पहले आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हो रही है..

less than 1 minute read
Google source verification
CG Cabinet Decision: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक की गई। इस बैठक में सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।

CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार कल यानी 3 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगे। इससे पहले आज मंत्रालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हो रही है। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।

CG Budget 2025: खुलेगा सौगातों का पिटारा

साय सरकार का मुख्य बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक का होगा। इस दौरान वे मुख्य बजट में कई नई योजनाओं के साथ-साथ कई घोषणाएं भी करेंगे। बता दें कि वित्त विभाग ने बजट प्रस्ताव तैयार करने के पहले विभागों से पिछली बार से इस बार 8 प्रतिशत ग्रोथ करते हुए प्रस्ताव देने को कहा था।

यह भी पढ़ें: CG Budget 2025: 3 मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, व्यापारियों की सरकार से है बड़ी उम्मीदें, पत्रिका से चर्चा कर कही ये बात

पंचायत व नगरीय निकाय के लिए ज्यादा हो सकती हैं घोषणाएं

CG Budget 2025: मुख्य बजट में वित्त मंत्री द्वारा पंचायत और नगरीय निकायों में विकास कार्यों के साथ नई योजनाओं की ज्यादा घोषणा कर सकते हैं। निकाय और पंचायत चुनाव में भी भाजपा को जनता ने प्रचंड जीत दिलाई है। इसलिए अब सरकार पर दबाव भी है कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए ज्यादा-ज्यादा से योजनाएं और घोषणाएं की जानी हैं। इसके अलावा आदिवासी वर्गों के लिए बजट में कुछ प्रावधान किए जा सकते हैं।

Story Loader