
CG Budget 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज विधानसभा में 2025-26 के लिए बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने अलग—अलग विभागों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। इनमें शिक्षा, युवा, रोजगार समेत अन्य क्षेत्रों के लिए करोड़ों का प्रावधान बजट में किया गया है। साथ ही प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को केद्र के समान 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा हुई है।
ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान है। इनमें जगदलपुर, अंबिकापुर एवं बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे अधिकतम संख्या में उड़ानें संचालित की जा सकें। साथ ही मोबाइल कनेक्टिविटी से गांव को जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके लिए BGF माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना प्रारंभ की जाएगी।
Updated on:
03 Mar 2025 03:00 pm
Published on:
03 Mar 2025 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
