11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG By Eleciton: उप चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने झोंकी ताकत, आज सचिन पायलट करेंगे प्रचार

CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का प्रचार-प्रसार अब अंतिम पड़ाव की ओर हैं। इसे लेकर दोनों सियासी दल क्षेत्र में लगातार प्रचार कर रहे हैं..

2 min read
Google source verification
Sachin Pilot in cg

CG By Eleciton: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही भाजपा-कांग्रेस ने प्रचार भी तेज कर दिए है। वहीं सियासी दल आरोप-प्रत्यारोप भी तीखे हो गए है। हरेक मामले पर भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर पलटवार कर रहे हैं। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में अब दोनों ही पार्टी के बड़े नेता भी प्रचार में उतर रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्र के नाराज पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी दोनों ही पार्टी के नेताओं द्वारा मनाने का सिलसिला चल रहा है।

CG By Eleciton: गोलीकांड को लेकर एक-दूसरे पर आरोप

रायपुर की सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार को हुए गोलीकांड को लेकर भी भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। आरोपियों का नेताओं के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। भाजपा ने कांग्रेस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- देखिए अपराध का कांग्रेस कनेक्शन।

ये है रायपुर महापौर का मुंहलगा गोलीकांड का फरार आरोपी हीरा। वहीं हीरा जिसने केंद्रीय जेल के सामने गोलीकांड को अंजाम दिया। 5 साल में मिले कांग्रेसी संरक्षण ने इनका हौसला बुलंद कर दिया था। पर अब और नहीं, ऐसे अपराधियों पर अब विष्णु का सुदर्शन चलेगा। भाजपा के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा- हर अपराध के पीछे कांग्रेस की संलिप्तता रहती है।

यह भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए होम वोटिंग शुरू, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने डाला वोट, इस दिन तक मिलेगी सुविधा

साथ ही उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जवाब मांगा है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा, भाजपा अपने पाप को बचाने के लिए कांग्रेस के ऊपर डालने से अच्छा है, कानून व्यवस्था दुरुस्त करें। कोई आरोपी किसी नेता के साथ फोटो खिंचवा लिया तो क्या उसके लिए वह जिम्मेदार है? भाजपा के कई नेताओं के साथ हम भी फोटो दिखा देंगे। किसी बलात्कारी के साथ किसी नेता का फोटो है, किसी अपराधी के साथ किसी नेता का फोटो है।

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पायलट आज करेंगे प्रचार

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट 6 नवंबर बुधवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिए प्रचार करेंगे। वे दोपहर 2.30 बजे शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्र. 58 रावण मैदान रायपुर में चुनावी सभा में शामिल होंगे। शाम 4.30 बजे वामनराव लाखे वार्ड क्र. 66 कुशालपुर दशहरा मैदान रायपुर में चुनावी सभा में शामिल होंगे।