29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के समर्थन में आई कांग्रेस, CM भूपेश आज देखेंगे फिल्म छपाक

प्रदेश के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं पंचायत, ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ''छपाक'' (Chhapaak) देखेंगे।

2 min read
Google source verification
Review Chhapaak: ख़ूबसूरती से बनाई गई एक संवेदनशील फिल्म 'छपाक'

Review Chhapaak: ख़ूबसूरती से बनाई गई एक संवेदनशील फिल्म 'छपाक'

रायपुर. जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में छात्रों के समर्थन देने के बाद दक्षिणपंथी संगठनों और भाजपा (BJP) के निशाने पर आई अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के समर्थन में कांग्रेस खुलकर आ गई है।

प्रदेश के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं पंचायत, ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) भी यह फिल्म देखेंगे। सीएम भूपेश ने ट्वीट कर फिल्म देखने की जानकारी दी। बतादें कि छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने राज्य में फिल्म ''छपाक'' (Chhapaak) को टैक्स फ्री कर दिया है।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है कि समाज में महिलाओं के ऊपर तेजाब से हमले करने जैसे जघन्य अपराध को दर्शाती और हमारे समाज को जागरूक करती हिन्दी फिल्म छपाक को सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। स्वयं जागरूक बनें और समाज को जागरूक करें।

इससे पहले शुक्रवार रात स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) मॉल में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक देखने पहुंचे। फिल्म देखने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, एसिड अटैक जैसे विषय पर बनी यह फिल्म हमें देश के हालात पर गंभीरता से सोचने के लिए मजबूर करती है। हिंसा की शिकार हुई लक्ष्मी अग्रवाल की किरदार में दीपिका ने बेहतरीन काम किया है।

उन्होंने कहा, देश में आज जब शिक्षण संस्थानों में, छात्र-छात्राओं पर हिंसा हो रही है, ऐसे मौके पर दीपिका का छात्रों के साथ खड़ा होना एक साहस भरा काम है। मैं इस फिल्म के लिए और हिंसा के खिलाफ देश के साथ खड़ा होने के लिए दीपिका को बधाई देता हूं। उनके साथ युवा कांग्रेस के महासचिव सुबोध हरितवाल, राजेंद्र परिहार, डॉ. पंकज गुप्ता, स्नेहिल भारद्वाज आदि भी थे। राज्य सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर चुकी है।

विधायक विकास ने कार्यकर्ताओं के लिए बुक किया हॉल
रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने शुक्रवार को छपाक फिल्म का दूसरा शो कार्यकर्ताओं को दिखाया। इसके लिए बुढ़ापारा स्थित एक सिनेमाहॉल में सीटें बुक की गई थी।