
CG Education News: रायपुर प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सत्र 2024-25 के अनुसार एडमिशन के लिए पहले राउंड की काउंसिलिंग शुरू है। जिसमें अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है बता दें कि बीटेक में एडमिशन के लिए बुधवार यानी 14 अगस्त को आबंटन लिस्ट जारी की गई। पहले राउंड में 5443 सीटें अलॉट की गई है। इसमें गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज यानी जीईसी की 849 सीटें भी शामिल है।
बता दें कि इस बार कुछ निजी कॉलेजों की डिमांड भी ज्यादा है। वहां भी कंप्यूटर साइंस समेत अन्य ब्रांच की सीटें अलॉट हुई है। जिन छात्रों को सीटें मिली हैं वे 16 अगस्त सुबह 10.30 बजे से 21 अगस्त तक एडमिशन ले सकेंगे। वही दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए 22 अगस्त से 27 अगस्त शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा।
तीनों गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज यानी जीईसी की डिमांड इस बार भी काफी है। साथ ही निजी कॉलेजों की डिमांड भी ज्यादा है। रायपुर, बिलासपुर व जगदलपुर के जीईसी में करीब साढ़े आठ सौ सीटें हैं। पहले चरण में ही सभी सीटें बंट गई है। इसे लेकर संभावना है कि पहले राउंड में इन तीनों कॉलेजों की 70 फीसदी से अधिक सीटों में प्रवेश हो जाएगा। वहीं कुछ निजी कॉलेजों में भी बड़ी संख्या में सीटें अलॉट हुई है। प्रदेश में इस बार बीटेक की 11266 सीटें हैं। पिछली बार पूरी काउंसिलिंग के बाद इंजीनियरिंग की साढ़े पांच हजार सीटें भरी थी। इस बार ज्यादा संख्या में प्रवेश होने की संभावना है।
आपको बता दें कि गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर में सिविल की 42, सीएस 63, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक की 63, इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन की 63 और मैकेनिकल 63 सीटें हैं। इस तरह से यहां कुल 294 सीटें हैं। जानकारों का कहना है कि पहले राउंड में जो सीटें बंटी हैं उनमें कंप्यूटर, सिविल, मैकेनिकल की सभी सीटों में एडमिशन हो जाएंगे।
बीटेक के अलावा एमबीए समेत अन्य तकनीकी कोर्स में भी काउंसिलिंग शुरू है। बुधवार को इनकी सीटें भी बंटीं। प्रदेश में एमबीए की 2070 सीटें हैं। पहले राउंड में 732 अलॉट की गई। बीटेक लेटरल एंट्री जिसमें डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्र सेकंड ईयर में प्रवेश लेते हैं इसकी 5549 सीटें हैं। इसकी 853 सीटें आबंटित की गई। एमटेक की 1245 सीटें है। इनमें से थोड़ी ही बंटीं हैं, अधिकांश खाली है। पहले राउंड के अलॉट की गई सीटों में प्रवेश 16 अगस्त से 21 अगस्त तक होंगे।
Updated on:
16 Aug 2024 01:31 pm
Published on:
16 Aug 2024 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
