14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेणु जोगी का दावा…जनता कांग्रेस और कांग्रेस के बीच समझौते को लेकर हुई थी बातचीत

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी की पत्नी और कोटा से कांग्रेस की विधायक विधानसभा चुनाव में चर्चा में हैं।

3 min read
Google source verification
Renu Jogi

रेणु जोगी का दावा...जनता कांग्रेस और कांग्रेस के बीच समझौते को लेकर हुई थी बातचीत

आवेश तिवारी/रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी की पत्नी और कोटा से कांग्रेस की विधायक विधानसभा चुनाव में चर्चा में हैं। एक तरफ कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा में उनसे कांग्रेस विधायक दल के उपनेता का पद छीन लिया दूसरी तरफ उनकी टिकट को लेकर भी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुंह खोलने से बच रहे हैं। हमने इस उहापोह भरे माहौल में रेणु जोगी से बातचीत की।

उनसे जब यह पूछा गया कि अगर आपको टिकट नहीं दिया गया तो क्या आप निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी? उन्होंने कहा कि मैं आज बिलासपुर जा रही हूँ कार्यकर्ताओं से बातचीत करके ही की निर्णय लूंगी । उन्होंगे साफ़ कहा कि टिकट को लेकर पार्टी के किसी भी नेता ने उनसे कोई बात नहीं की है। आइये पढ़ते हैं डॉ. रेणु जोगी ने क्या-क्या कहा...

सवाल : यह सवाल बार बार उठ रहा है जनता भी जानना चाहती है कि आपकी आस्था कांग्रेस में कितनी है ?
जवाब : मेरी आस्था कांग्रेस पार्टी में थी और है। इसकी बड़ी वजह भी है। मेरे भाई रत्नेश सोलोमन 1980 में संसदीय सचिव बनाए गए थे । मेरे पिता अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रहे ,उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त था। मेरे पति अजीत जोगी कांग्रेस की वजह से ही राजनीति में आये। अप्रत्याशित और आकस्मिक रूप से जब वो न तो विधायक थे न सांसद थे उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया। मुझे भी 2006 में विधायक बनाया गया। यह तो राजनीतिक कारण है। स्वर्गीय राजीव गांधी जी के परिवार का, सोनिया जी का एहसान मैं कैसे भूल सकती हूँ ? मेरी बेटी के निधन के वक्त सोनिया जी मेरे साथ खड़ी रही। मुझे याद है जब जोगी जी 2005 में बीमार पड़े सोनिया जी रात 12 बजे डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुँच गई रात 2 बजे तक सारी व्यवस्था करके वहां से गई। अभी हाल में जब जोगी जी बीमार पड़े राहुल गांधी ने अमेरिका से फोन किया। मैं कांग्रेस पार्टी के प्रति कृतज्ञ हूँ।

सवाल :क्या आपसे टिकट को लेकर कांग्रेस पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता ने कोई बातचीत की है ?
जवाब : नहीं मुझसे किसी ने कोई भी बातचीत नहीं की है। पिछले चुनाव में जरुर चर्चा की गई थी । प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल से वैसे भी केवल दुआ सलाम होती है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव जी से थोड़ी बहुत बातचीत जरुर हो जाती है ।

सवाल :अगर कांग्रेस ने आपको टिकट नहीं दिया तो आप क्या करेंगी ? क्या आप निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी ?
जवाब : मैं बेहद आशावादी हूँ मुझे लगता है पार्टी को मेरी जरुरत है। मैं बिलासपुर जा रही हूँ पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करके ही उम्मीदवारी को लेकर कोई निर्णय लूंगी ,बिना कार्यकर्ताओं से सलाह किये मैं कोई कदम नहीं उठा सकती। मेरी विधानसभा की जनता मेरे साथ खड़ी है।

सवाल :आप क्या चाहती है कि प्रदेश में किसकी सरकार बने ? आपको क्या लगता है कि चुनाव के बाद जनता कांग्रेस, भाजपा के साथ जाएगी ?
जवाब : मैं चाहूंगी कि कांग्रेस पार्टी या कांग्रेस के विचारों वाली पार्टी ही सत्ता में आये। यह मेरी व्यक्तिगत इच्छा है। क्योंकि भाजपा सरकार की वजह से ही देश और प्रदेश में अराजकता कायम है यह स्थिति ख़त्म होनी चाहिए। किसी भी कीमत पर भाजपा को सत्ता से बाहर जाना चाहिए चाहे वो केंद्र हो या प्रदेश सरकार। जबकि मुझ पर बार बार आरोप लगाया जाता है कि मैं भाजपा की सरकार बनवाना चाहती हूँ। मैं जोगी परिवार की सदस्य हूँ उस परिवार में रहकर मैं यह महसूस कर सकती हूँ कि चुनाव के बाद भी जनता कांग्रेस की भाजपा के साथ जाने की कोई भी संभावना नही है ।

सवाल : क्या जनता कांग्रेस और कांग्रेस को एक करने की कोई कोशिश हुई थी ?
जवाब : मैंने विधायक दल की बैठक में कई बार कहा कि कांग्रेस और जनता कांग्रेस साथ आये। मैं एक छोटी सी खिडक़ी हूँ जो जनता कांग्रेस और कांग्रेस के बीच लगी है । मेरी कोशिश है कि अगर हम सब एक हो सकते हैं तो हो जाए। भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए भी यह जरुरी है। मैंने इस बारे में चुनाव से पूर्व ईमानदारी से कोशिश भी की थी उसका सार्थक परिणाम निकल भी रहा था लेकिन वो क्रियान्वित नहीं हो पाया।

सवाल : कांग्रेस के किस नेता से हाल में और क्या बात हुई?
जवाब : पिछली बार टी.एस. सिंहदेव से जब बात हुई थी तो मैंने उन्हें अपने घर में रखी राजीव गांधी की प्रतिमा को राजीव भवन ले जाने के लिए टी.एस. सिंहदेव को कई बार कहा है। यह प्रतिमा वहां स्थापित हो जाती, तो बहुत अच्छा होता। राजीव गांधी जी हम सबके बेहद प्रिय और आदर्श रहे हैं।

सवाल : क्या जनता कांग्रेस बनने के बाद पार्टी में किसी नेता या किसी भी व्यक्ति की किसी की बात ने आपको उदास किया ?
जवाब : मुझे दु:ख नहीं हुआ आश्चर्य हुआ । जीवन में इतना सब देखा है कि हाल के घटनाक्रम से मैं विचलित नहीं हुई , मेरी जगह कवासी लखमा को उपनेता बनाया गया मुझे अच्छा लगा। वो बस्तर का प्रतिनिधित्व करते हैं उनको बनाना ठीक है वो वरिष्ठ भी है । लेकिन मुझे यह जरुर लगा कि ऐसा क्या हुआ कि अचानक यह सब किया जाने लगा?


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग