
रायपुर. CG Election 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को सरकारी स्कूलों में 12 वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जेईई और नीट की तैयारी कराने के लिए स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना की शुरुआत की। साथ ही सीएम ने निकट भविष्य में पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था शुरू करने की घोषणा की। इस दौरान समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम एवं ऐलन कॅरियर कोचिंग इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए। सीएम ने विकासखंडों के कोचिंग सेंटर में उपस्थित बच्चों से चर्चा कर योजना के संबंध में जानकारी ली।
CG Election 2023 : इस दौरान सीएम ने कहा, यह योजना बच्चों के सुनहरे भविष्य को गढ़ने में अहम साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह हर क्षेत्र में वातावरण का निर्माण करें। इस दिशा में हमारी सरकार द्वारा सबसे पहले कृषि के क्षेत्र में वातावरण बनाया। शिक्षा के वातावरण के लिए हमारी सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आज शुरू की गई स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय और एक अहम कदम साबित होगा। कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी संबोधित किया। इस दौरान संचालक लोक शिक्षण सुनील कुमार जैन, प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा इफ्फत आरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
12वीं में गणित-बॉयो की पढ़ाई कर रहे छात्रों को सुविधा
CG Election 2023 : स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के 146 विकासखंड और चार शहरों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा सहित 150 कोचिंग सेंटर को इंटरनेट कनेक्शन और कम्प्यूटर से जोड़ दिया गया है। यहां कक्षा 12वीं में गणित एवं जीव विज्ञान संकाय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी। यह नि:शुल्क कोचिंग हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के लिए दी जाएगी। इस योजना के तहत अब तक 9 हजार 13 बच्चों का पंजीयन हो चुका है। इनमें नीट के लिए 6 हजार 553 और जेईई की कोचिंग के लिए 2 हजार 460 ने पंजीयन कराया है।
Published on:
04 Oct 2023 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
