
CG Election 2023: सात सीटों में तीन चुनाव में रायपुर दक्षिण और आरंग में जीत का अंतर सबसे ज्यादा
रायपुर। CG News: पिछले तीन विधानसभा चुनाव 2008, 13 और 18 में रायपुर जिले की सात सीट में से कांग्रेस-भाजपा के उम्मीदवारों के बीच जीत-हार के अंतर के मामले में दक्षिण और आरंग सीट सबसे ज्यादा हैं। तीन चुनाव में रायपुर दक्षिण में जीत का अंतर 17 हजार वोटों से अधिक हैं। वर्ष 2008 के चुनाव में जीत का अंतर 24 हजार 939 रहा। वर्ष 2013 के चुनाव में जीत का अंतर 34 हजार 799 रहा, इसी तरह वर्ष 2018 के चुनाव में 17 हजार 496 वोटों का रहा है। खास बात यह है कि तीनों चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए हैं। इसी तरह आरंग विधानसभा के चुनाव में वर्ष 2008 में जीत का अंतर 34 हजार 655 वोटों से, वर्ष 2013 में 13 हजार 774 वोटों का और वर्ष 2018 के चुनाव में 25 हजार 077 वोटों से जीत-हार का अंतर हैं। यहां कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।
2018 में अभनपुर और आरंग में सबसे ज्यादा वोटों से जीते प्रत्याशी
पिछले चुनाव वर्ष 2018 के चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से आरंग और अभनपुर के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। जानकारी के अनुसार आरंग में 25 हजार 077 और अभनपुर में 23 हजार 471 वोटों से प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। इसके बाद धरसींवा में 19 हजार 400, रायपुर दक्षिण में 17 हजार 496, रायपुर उत्तर में 16 हजार341 और रायपुर पश्चिम में 12 हजार 212 वोटों से प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। इस चुनाव में सबसे खास बात है कि सात विधानसभा सीटों में से छह सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। मात्र एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली थी।
विस सीट 2018 2013 2008
धरसींवा 19,400 2390 6339
रायपुर ग्रामीण 10,453 1861 2979
रायपुर पश्चिम 1634 3476 1436
रायपुर दक्षिण 17496 34799 24939
आरंग 25077 13774 34655
अभनपुर 23471 8354 1490
इसलिए कांग्रेस को ज्यादा सीट
राजनीतिक जानकारों के अनुसार प्रदेश में भाजपा की 15 साल तक सत्ता में रहने के कारण वर्ष 2018 के चुनाव में परिवर्तन की लहर थी, इसलिए कांग्रेस ज्यादा सीटें जीत पाई थी।
Updated on:
23 Oct 2023 06:43 pm
Published on:
23 Oct 2023 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
