10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोकल इन सोशल मीडिया, क्या आप 27 पैसे रोज में बिकना पसंद करेंगे?

CG Election 2023 : इस बार मतदाताओं ने भी एक नया ट्रेंड शुरू किया है। इसमें वे चुनाव में संबंध बचाए रखने और प्रलोभन से बचने की अपील कर रहे हैं

3 min read
Google source verification
social_media_campaign.jpg

राहुल जैन.cg election 2023 : सोशल मीडिया राजनीतिक दलों के लिए प्रचार-प्रसार का अच्छा माध्यम बन गया है। नेता इसके जरिए ना केवल अपनी बात रखते हैं, बल्कि विरोधियों के खिलाफ जहर भी उगलते हैं। बीते दो चुनाव में यह ट्रेंड ज्यादा रहा, लेकिन इस बार मतदाताओं ने भी एक नया ट्रेंड शुरू किया है। इसमें वे चुनाव में संबंध बचाए रखने और प्रलोभन से बचने की अपील कर रहे हैं। ऐसे मैसेज तेजी से वायरल भी हो रहे हैं। इसी क्रम में एक वायरल मैसेज में नोट के बदले वोट पर टिप्पणी करते हुए लिखा गया है- आप एक वोट के 500 रुपए लेते हैं तो एक दिन में आपको मात्र 27 पैसे मिलते हैं। क्या आप इतने में बिकना पसंद करते हैं? बहरहाल, सोशल मीडिया पर सबके विचार शेयर हो रहे हैं और इसे लाइक्स भी मिल रहे हैं।


व्यक्तिगत आचार संहिता
व्यक्तिगत आचार संहिता का मैसेज तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह का गले मिलते एक पुराना फोटो भी है। इस मैसेज में लिखा गया है कि राजनीति का बाजार गरमाने लगा है, तो कृपया आपसी संबंध खराब ना करें। अगर आपका कोई साथी राजनीतिक दृष्टिकोण से आपसे अलग विचार रखता है तो इसका ये मतलब नहीं कि वो आपसे विद्रोह रखता है। मुसीबत में सिर्फ दोस्त और रिश्तेदार ही काम आते हैं। इसलिए राजनीति पर बहस करके अपना दोस्ताना संबंध खराब न करें। ऐसा ना हो कि आप तर्क-वितर्क में तो जीत जाएं और आपसी संबंध हार जाएं। क्योंकि चुनाव तो हर पांच साल में आ जाते हैं, लेकिन दोस्त और रिश्तेदार सिर्फ एक बार मिलते हैं। फिर कौन नेता कब दल बदल ले, क्या पता?

सावधान नजर रखी जा रही है!
सोशल मीडिया पर एक और मैसेज तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इसमें सभी को सावधान रहने की अपील की जा रही है। इसमें लिखा है कि वॉट्सऐप, फेसबुक, एक्स और सभी सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। सावधान रहें कि किसी को गलत संदेश न भेजें। वर्तमान में किसी भी राजनीतिक या धार्मिक विषय पर संदेश लिखना या भेजना अपराध है। ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है। इन सब मामले के लिए ग्रुप एडमिन जिम्मेदार हो सकते हैं। इसलिए ग्रुप को भी इन सब बातों से अवगत कराएं। इसके बाद ग्रुप एडमिन भी सक्रिय हो गए हैं। वे भी सदस्यों को तरह-तरह से सावधान करने की कोशिश कर रहे हैं। चुनावी पोस्ट से बचने के लिए एक ग्रुप ने संस्थान का हवाला देकर हर चुनावी पोस्ट पर 100 रुपए जुर्माना लेने की बात लिख दी है।

चंद पैसों के लिए नहीं बेचें अपना जमीर
सोशल मीडिया पर वोट के बदले नोट नहीं लेने के लिए एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है कि एक बार सोचिए कि कौन बुद्धिमान है? एक महीना में 30 दिन, एक साल में 365 दिन और 5 साल में 1825 दिन होते हैं। अगर कोई आपको एक वोट देने के लिए 500 रुपए देता है तो पांच साल के हिसाब से 27 पैसे होगा। अगर 2000 रुपए देता है तो 1 रुपए 8 पैसा प्रतिदिन के हिसाब से बिकेंगे। आजकल एक भिखारी को अगर इतने पैसे की भीख दो तो वह भी लेने से साफ इनकार कर देगा। तो क्या आप भिखारी से भी हीन हो? कृपया अपना वोट को चंद पैसों में मत बेचो। अपने आप को पहचानें और अपना जमीर जिंदा रखें।

चुनाव के समय इन बातों का रखें ध्यान

फेसबुक पर अपने पसंदीदा नेता या पार्टी को लेकर पोस्ट शेयर करना आम बात है और ऐसा करना कोई गैरकानूनी नहीं है, लेकिन एक से ज्यादा पेज का इस्तेमाल कर फेसबुक के जरिए किसी पार्टी का प्रचार करना गलत है।

किसी धर्म, जाति और व्यक्ति को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से दूर रहना चाहिए। अगर नफरत फैलाने या सांप्रदायिक भाषण, कमेंट, मीम शेयर करने की बात सामने आई तो किसी यूजर का अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।

इन चुनावों में फेक न्यूज फैलाने वाले लोगों पर भी कड़ा शिकंजा है। जो फेक न्यूज फैलाएगा तो सीधे उनके पेज को सस्पेंड किया जा सकता है।