12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2024: बुजुर्गों और विकलांगों के लिए घर ही बना मतदान केंद्र, इस तरह से हुई वोटिंग

CG Election 2024: सोनडोंगरी निवासी विकलांग मतदाता अनुदिता भार्गव, बलौदाबाजार विधानसभा के तिल्दा कैप के निवासी दिव्यांग हरेश कुमार कृष्णानी के घर जाकर होम वोटिंग कराई गई।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2024

Lok Sabha Election 2024: रायपुर में 85+ उम्र वाले बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं के लिए सोमवार से होम वोटिंग की शुरुआत हुई। मतदान दल ने ऐसे वोटरों के घर जाकर वोट डलवाया। पहले दिन मतदान करने के लिए इन मतदाताओं ने खूब उत्साह दिखाया। होम वोटिंग 1 मई तक चलेगी।

रायपुर में 622 वोटर

रायपुरलोकसभा में 85 प्लस वरिष्ठ नागरिक एवं विकलांग मतदाता 622 है। इनमें बलौदाबाजार में 63, भाटापारा में 50, धरसींवा में 66, रायपुर ग्रामीण में 85, रायपुर नगर पश्चिम में 56, रायपुर नगर उत्तर में 45, रायपुर नगर दक्षिण में 67, आरंग में 60 और अभनपुर में 130 शामिल है।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश के आसार, गरज-चमक के साथ गिरेंगी बूंदें

वोट डालने की इच्छा पूरी

धरसींवाविधानसभा की टेकारी निवासी 88 वर्षीय गोदावरी बाई शर्मा के घर पहुंचकर मतदान दल ने वोट डलवाया। गोदावरी ने इस कार्य के लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया। विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार के मतदान केन्द्र टेकारी, तिल्दा के 96 वर्षीय मतदाता सहस राम ने अपना मत दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें मतदान करने की इच्छा थी, जो जिला प्रशासन ने पूरी कर दी।

सिविल लाइन निवासी कृष्ण कुमार मल्होत्रा (97 वर्ष), सुलक्षणा मल्होत्रा (95 वर्ष) ने मतदान करने के बाद कहा कि आयोग की इस पहल से हमें लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागी होने का अवसर मिला। अभनपुर के भोजा पति श्रीराम साहू, तिल्दा निवासी 96 वर्षीय बुधराम पाल, उत्तर विधानसभा के तात्यापारा मिजू बाई (90 वर्ष) के घर जाकर मतदाता दल ने होम वोटिंग कराई। सोनडोंगरी निवासी विकलांग मतदाता अनुदिता भार्गव, बलौदाबाजार विधानसभा के तिल्दा कैप के निवासी दिव्यांग हरेश कुमार कृष्णानी के घर जाकर होम वोटिंग कराई गई।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर, जवानों ने महिला समेत 7 नक्‍सलियों को किया ढ़ेर, भारी मात्रा में विस्फोटक सामना बरामद