CG Election: नगर निगम चुनाव के लिए आरक्षण की लॉटरी प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि रायपुर में नए परिसीमन के बाद जिला प्रशासन ने नगर निगम वार्डों की सीटें आरक्षित कर दी हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी आज (19 दिसंबर) शहीद स्मारक भवन में सुबह 11 बजे वाडों के सीट आरक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: CG Election: नगरीय चुनाव के लिए आज निकलेगी लॉटरी, 70 वार्डों में 9 एससी, 3 एसटी और 23 ओबीसी के होंगे पार्षद
इससे पहले ही कलेक्ट्रेट द्वारा तैयार की गई प्रक्रिया वायरल हो गई। नगर निगम के वार्डों में से 9 वार्ड अनुसूचित जाति (एससी) और 3 वार्ड अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं। जबकि ओबीसी के 23 वार्डों में से 9 महिलाएं और सामान्य वर्ग के 35 वार्ड में से 11 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित होंगे।
Video By Trilochan Manikpuri