3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी कानाफूसी : … तो मैडम ने कटा लिया दिल्ली का टिकट

CG Election 2023 : दिल्ली पहुंचकर वह अपने हाईकमान के दफ्तर पहुंचने की बजाय विरोधी के खेमे में पहुंच गई..

less than 1 minute read
Google source verification
cg_vidhan_sabha.jpg

cg election 2023 : कांग्रेस से टिकट की आस में बैठी जिला पंचायत की एक अध्यक्ष मैडम को प्रत्याशियाें की सूची जारी होने के बाद निराशा हाथ लगी। टिकट नहीं मिलने से हताश हुई इस मैडम ने आव देखा न ताव टिकट कटाई और पहुंच गईं बड़ी राजधानी। (Chhattisgarh Congress) दिल्ली पहुंचकर वह अपने हाईकमान के दफ्तर पहुंचने की बजाय विरोधी के खेमे में पहुंच गई। वहां उसने छत्तीसगढ़ के बड़े नेता से मुलाकात की और चोला ही बदल लिया।


भाजपा में प्रवेश लेते ही दिल्ली से खबर न्यायधानी पहुंची तो कांग्रेस नेताओं में हलचल मच गई। कोई कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था। फिर थोड़ी देर बाद जिस सीट से मैडम टिकट मांग रही थी, वहां के जीत-हार का गुणा-भाग होने लगा है। फिलहाल कांग्रेस नेता अब जिला पंचायत में मैडम के कार्यकाल में हुए घपले और घोटाले निकालने में लगे हैं, ताकि चुनाव में इसे भुना सकें। दिल्ली दूर है, कहावत के साथ फिलहाल चुनाव के रिजल्ट में अभी महीने चार दिन बाकी हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की हर एक खबर से अपडेट रहने के लिए आप patrika.com/chhattisgarh-news/ जरूर पढ़े। इसके अलावा प्रदेश की अन्य जानकारी के लिए आप patrika.com देखें । आप हमारे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल से भी जुड़कर जानकारी ले सकते हैं।