रायपुर। इस बार विधानसभा चुनाव ने सभी को चौंका दिया। कांग्रेस 35 सीट तक सिमट कर रह गई जबकि भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त हो गया। हमने रिजल्ट के बाद रायपुर ग्रामीण के विजेता प्रत्याशी मोतीलाल साहू की बेटी नेहा साहू और रायपुर पश्चिम के विजेता प्रत्याशी राजेश मूणत की पत्नी साधाना मूणत से बात की।