
मंत्रालय रायपुर (Photo Patrika)
CG IAS Posting: छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सूची में डॉक्टर रोहित यादव, अविनाश चम्पावत, अंकित आनंद, हिमशिखर गुप्ता और सौरभ कुमार को मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ अतिरिक्त प्रभार दिया है।
राज्य शासन ने ऊर्जा सचिव डॉक्टर रोहित यादव को शासन ने पयर्टन एवं संस्कृति की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। वहीं राजस्व एवं आपदा प्रबंध के साथ-साथ जीएडी का प्रभार संभाल रहे अविनाश चम्पावत को जन शिकायत की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आवास एवं पर्यावरण विभाग संभाल रहे अंकित आनंद को उनके मौजूदा प्रभार के साथ-साथ वाणिज्यक कर ( पंजीयन) की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी तरह गृह सचिव हिमशिखर गुप्ता के पोर्टफोलियो में श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार जोड़ा गया है। एनआरडीए सीईओ सौरभ कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से चंदन कुमार को नया सीईओ बनाया गया है। उनकी मौजूदा जिम्मेदारी बनी रहेगी।
Published on:
10 Jun 2025 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
