
राजधानी में बिक रही दूसरे राज्य की शराब (Photo- AI)
CG liquor News: राजधानी में छत्तीसगढ़ ही नहीं दूसरे राज्य की शराब भी जमकर खप रही है। इसकी सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने होटल-ढाबों में छापा मारा। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग की टीम ने चंदनडीह के खानसामा ढाबा में छापा मारा।
मौके से हिमाचल प्रदेश की बारना वाइन और महाराष्ट्र की कैन माउंट बीयर सहित अलग-अलग ब्रांड की कुल 24 लीटर शराब जब्त की। आरोपी नरेंद्र कुमार जायसवाल को पकड़ा गया है।
CG liquor News: इसी तरह खरोरा के नवागांव में छड़िया-पचरी रोड पर जितेंद्र बांधे को 33.48 लीटर देसी शराब और कोपयको रेस्टोरेंट में भी अवैध से रूप से बेची जा रही 12.5 लीटर बीयर को जब्त किया गया है। इसके संचालक प्रकाश कुमार विश्वास को पकड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Published on:
26 May 2025 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
