30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Monsoon Session: सदन में उठा प्रधानमंत्री आवास योजना का मुद्दा, भूपेश के सवाल पर मंत्री साव ने दिया यह जवाब

CG Monsoon Session: प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विधानसा में सवाल पूछा गया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री से जवाब मांगा। इस दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोक भी हुई...

less than 1 minute read
Google source verification
Chhattisgarh Monsoon session

CG Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में प्रधानमंत्री आवास योजना गूंजा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल किया कि 18 लाख आवास बनाने की योजना का जो विज्ञापन जारी हुआ है. क्या शहरी आवास इसमें शामिल है या नहीं? जिस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने जानकारी दी।

CG Monsoon Session: भूपेश ने पूछा कि केंद्र को भेजे गए कितने आवास की स्वीकृति दी गई

जवाब में कहा कि शहरी आवास 18 लाख आवास के भीतर ही है। इस पर भूपेश बघेल ने पूछा कि शहरी क्षेत्रों में आवास के कितने डीपीआर बनकर केंद्र को भेजा गया है। इस पर मंत्री अरुण साव ने कहा कि पिछली सरकार में 19 हज़ार 906 आवास बनाने का डीपीआर केंद्र को भेजा गया है। इस पर भूपेश बघेल ने पूछा कि केंद्र को भेजे गये कितने आवास की स्वीकृति दी गई है। साव ने कहा कि नए आवास की स्वीकृति अब तक केंद्र से नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: CG Monsoon Session: शिक्षकों की कमी से गूंजा सदन, CM बोले- छत्तीसगढ़ में शिक्षकों का अनुपात देश की तुलना में बेहतर

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास योजना को नौ साल हो गए हैं। मकान बनाना खर्चीला हो गया है। क्या 2015 की स्वीकृत राशि को बढ़ाने की पहल सरकार करेगी? इस पर मंत्री अरुण साव ने कहा कि सरकार इस पर विचार कर निर्णय लेगी।