5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Nagar Nigam: नगर निगम में कौन होंगे सभापति, BJP ने सांसद संतोष पांडे समेत 10 नेताओं को बनाया पर्यवेक्षक

CG Nagar Nigam: भारतीय जनता पार्टी ने आज 10 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही बीजेपी ने नगर पालिका परिषद् में उपाध्यक्ष के चयन के लिए भी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh Nagar nigam

CG Nagar Nigam: नगर निगम चुनाव के बाद अब सभापति की जिम्मेदारी किसे दी जाए। इसका चुनाव बीजेपी पर्यवेक्षक करेंगे। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज 10 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही बीजेपी ने नगर पालिका परिषद् में उपाध्यक्ष के चयन के लिए भी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।

CG Nagar Nigam: 10 नेताओं को मिली जिम्मेदारी

सभापतियों चुनाव के लिए जिन 10 नेताओं को पर्यवेक्षक बनाए हैं उनमें सांसद संतोष पांडे को बिलासपुर, विधायक पुरंदर मिश्रा को कोबरा, ललित चंद्राकर रायगढ़, शिवरतन शर्मा को अंबिकापुर, गोमती साय को चिरमिरी, धरमलाल कौशिक को रायपुर, मोतिलाल साहू को धमतरी, संजय श्रीवास्तव को दुर्ग, रूपकुमारी चौधरी को राजनांदगांव और नारायण चंदेल को जगदलपुर का पर्यवेक्षक नियुक्ति किया है।

यह भी पढ़ें: CG Nagar Nigam: शहर की सड़कों पर डस्टबिन नहीं, खामियों को समय रहते दूर नहीं किया तो… कट सकते हैं नंबर

बीजेपी ने नगर पालिका परिषदों के लिए उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए भी संभाग सस्तर पर पर्यवेक्षक नियुक्ति किए गए हैं। सूची में 49 नेताओं के नाम शामिल है। इनमें रायपुर संभाग से 12, दुर्ग से 9, बस्तर से 8, बिलासपुर से 15 और सरगुजा से 5 नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया है।