
CG Nagar Nigam: नगर निगम चुनाव के बाद अब सभापति की जिम्मेदारी किसे दी जाए। इसका चुनाव बीजेपी पर्यवेक्षक करेंगे। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज 10 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही बीजेपी ने नगर पालिका परिषद् में उपाध्यक्ष के चयन के लिए भी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।
सभापतियों चुनाव के लिए जिन 10 नेताओं को पर्यवेक्षक बनाए हैं उनमें सांसद संतोष पांडे को बिलासपुर, विधायक पुरंदर मिश्रा को कोबरा, ललित चंद्राकर रायगढ़, शिवरतन शर्मा को अंबिकापुर, गोमती साय को चिरमिरी, धरमलाल कौशिक को रायपुर, मोतिलाल साहू को धमतरी, संजय श्रीवास्तव को दुर्ग, रूपकुमारी चौधरी को राजनांदगांव और नारायण चंदेल को जगदलपुर का पर्यवेक्षक नियुक्ति किया है।
बीजेपी ने नगर पालिका परिषदों के लिए उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए भी संभाग सस्तर पर पर्यवेक्षक नियुक्ति किए गए हैं। सूची में 49 नेताओं के नाम शामिल है। इनमें रायपुर संभाग से 12, दुर्ग से 9, बस्तर से 8, बिलासपुर से 15 और सरगुजा से 5 नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया है।
Published on:
22 Feb 2025 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
