15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूढ़ातालाब के साथ-साथ राजातालाब की भी सफाई शुरू

महापौर ढेबर ने बूढ़ातालाब की सफाई अभियान का बोट चलाकर किया निरीक्षण

2 min read
Google source verification
बूढ़ातालाब के साथ-साथ राजातालाब की भी सफाई शुरू

बूढ़ातालाब के साथ-साथ राजातालाब की भी सफाई शुरू

रायपुर। एेतिहासिक बूढ़तालाब को जलकुंभी मुक्त करने के साथ-साथ अब पिछले कई सालों से बदहाल राजातालाब की सफाई जोन स्तर पर शुरू कर दी गई है। इधर, बूढ़तालाब में जारी सफाई अभियान का महापौर एजाज ढेबर ने गुरुवार को बोट चलाकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों को चार दिन में तालाब में बची जलकुंभी को पूरी तरह से निकालने के निर्देश दिए। उनके इस निर्देश पर जोन सात ने गुरुवार को बूढ़ातालाब की जलकुंभी व गाद के सफ ाई अभियान की गति और अधिक तेज करते हुए 10 मीटर बूम के आकार वाली बड़ी पोकलेन मशीन को सफाई के लिए लगाई है। बड़ी 10 मीटर बूम वाली पोकलेन मशीन व 5.6 मीटर बूम वाली 7 छोटी पोकलेन मशीनें, 11 ट्रक, 50 विशेषज्ञ मछुआरे, निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग, निगम मुख्यालय महापौर स्वच्छता हेल्प लाइन, निगम जोन 7 स्वास्थ्य विभाग विशेष गैंग के 85 सफ ाई मित्रों व अतिरिक्त 30 ठेका सफ ाई मित्रों को मिलाकर 165 श्रमिकों की सहायता से पिछले 11 मई से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक व संध्या 4 बजे से 5 बजे तक निरंतर जारी सफ ाई अभियान चलाया जा रहा है। अब तक लगभग 700 से अधिक डंपर जलकुंभी व गाद निकाली जा चुकी है।

ग्रीन आर्मी के सदस्यों ने तालाब को स्वच्छ रखने लिया संकल्प
महापौर ढेबर के नेतृत्व में शहर की पर्यावरण प्रेमी सामाजिक संस्था ग्रीन आर्मी के सदस्यों ने बूढ़ातालाब को स्वच्छ बनाने व बनाए रखने भागीदार बनने का सामूहिक प्रण लिया। महापौर के नेतृत्व में ग्रीन आर्मी के सदस्यों के साथ एमआईसी सदस्य सुरेश चन्नावार, पार्षद मन्नू यादव, पूर्व पार्षद मनोज कंदोई ने भी तालाब को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। ग्रीन आर्मी के सदस्यों ने अपने हाथ में जागरुकता नारे के बोर्ड लेकर सफ ाई के प्रति जनजागरण का कार्य किया व लोगों से तालाबों में कचरा फेंकना बंद करने का आह्वान किया।

राजातालाब की सफाई दो पार्षदों के नेतृत्व में शुरू

पंडित रविशंकर शुक्ल और लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के बीच में स्थित राजातालाब को जलकुंभी मुक्त करने के लिए पार्षद आकाश तिवारी और कामरान अंसारी के नेतृत्व में जोन तीन ने सफाई अभियान शुरू कर दिया है। पिछले दो दिन से तालाब की सफाई चल रही है। पार्षद तिवारी ने बताया, एेतिहासिक बूढ़ातालाब की तर्ज पर राजातालाब की सफाई के बाद सौंदर्यीकरण किया जाएगा। दोनों पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की जनता से अपील की है कि राजातालाब की सफाई में निगम प्रशासन का सहयोग करते हुए श्रमदान के लिए स्वेच्छा से आएं और तालाब को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लें।