14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब राजातालाब हुआ जलकुंभी मुक्त, बदला-बदला सा नजारा,

नया तालाब में जलकुंभी निकालने खुद उतरे पार्षद

2 min read
Google source verification
अब राजातालाब हुआ जलकुंभी मुक्त, बदला-बदला सा नजारा,

अब राजातालाब हुआ जलकुंभी मुक्त, बदला-बदला सा नजारा,

रायपुर. महापौर एजाज ढेबर के प्रयास से एेतिहासिक बूढ़ातालाब के मात्र १५ दिनों में जलकुंभी मुक्त होने के बाद शहर के अन्य तालाबों की भी तकदीर चमकने लगी है। क्षेत्र के पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड के तालाबों को जलकुंभी मुक्त कराने में जुटे हुए हैं। पहले महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड के पार्षद व एमआईसी सदस्य जितेंद्र अग्रवाल ने बंधवा तालाब को जलकुंभी मुक्त कराया। इसके बाद अब राजातालाब को भी लालबहादुर शास्त्री वार्ड के पार्षद कामरान अंसारी और पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद आकाश तिवारी दोनों ने मिलकर जलकुंभी मुक्त कराया है। अब तालाब पूरी तरह से जलकुंभी मुक्त हो गया है। जहां कभी सिर्फ जलकुंभी दिखती थी, वहां अब पानी की हिलोरे दिखने लगी है।

पार्षद ने खुद लिया सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करने का संकल्प
इसी तरह तात्यापारा वार्ड के नया तालाब को भी जलकुंभी मुक्त करने का अभियान चल रहा है। यहां के पार्षद रितेश त्रिपाठी ने गुरुवार को खुद तालाब में उतर एक घंटे तक जलकुंभी निकालकर श्रमदान किया। इसके बाद उन्होंने जेसीबी चलाकर जलकुंभी निकाली। पार्षद त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने तालाब से जलकुंभी निकालने के लिए श्रमदान करने बाद संंकल्प लिया है। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करेगा। साथ ही उन्होंने वार्ड की जनता से भी अपील की है कि वे सब तालाब की स्वच्छता के प्रति सजग रहें।

राजातालाब से अब तक ९७ डंपर जलकुंभी निकाली
जोन तीन के जोन कमिश्नर अरुण साहू ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले 12 दिनों से राजातालाब को जलकुंभी मुक्त करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तालाब से अब तक 97 डंपर जलकुंभी निकाली जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि महापौर एजाज ढेबर द्वारा विगत दिनों राजातालाब के निरीक्षण के दौरान समाज हित में पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरी तरह ता तालाब को जलकुंभी व गंदगी से शत प्रतिशत मुक्त करवाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद 24 मई से प्रतिदिन दिनभर राजातालाब की विशेष सफ ाई करवाकर तालाब के भीतर से जलकुंभी व गंदगी निकालने का कार्य जारी है। मात्र 12 दिनों में 50 सफ ाई मित्रों व विशेषज्ञ मछुआरों की सहायता से 97 डंपर जलकुंंभी व गंदगी राजातालाब से बाहर निकाली जा चुकी है।