16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ई तुंहर दुवार के नायकों ने सुनाई अपनी कहानी-अपनी जुबानी

‘हमारे नायक-सफरनामा’ विषय पर राज्य स्तरीय वेबिनार संपन्न

3 min read
Google source verification
पढ़ई तुंहर दुवार के नायकों ने सुनाई अपनी कहानी-अपनी जुबानी

पढ़ई तुंहर दुवार के नायकों ने सुनाई अपनी कहानी-अपनी जुबानी

बलौदाबाजार। हमारे नायक कार्यक्रम के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित ‘हमारे नायक-सफरनामा’ राज्य स्तरीय वेबिनार सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला व संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने हमारे नायकों के कार्यों की सराहना की। पढ़ई तुहंर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम हमारे नायक को शुरू हुए एक वर्ष पूर्ण हो चुका है। इस उपलक्ष्य में बीते दिनों 25 मई को समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा हमारे नायक- सफरनामा अंतर्गत हमारे नायकों की कहानी उन्हीं की जुबानी नाम से राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें पिछले एक वर्ष में हमारे नायक में अलग-अलग थीम पर चयनित कुछ चुनिंदा शिक्षकों व अधिकारियों ने अपने अब तक के सफर,अनुभव और आगामी शिक्षा सत्र में बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने की रणनीति को साझा किया।
वेबिनार में हमारे नायकों के अब तक के सफर को सुनने के बाद डॉ. आलोक शुक्ला ने हमारे नायकों को छत्तीसगढ़ के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताया। कोरोना जैसे विषम परिस्थितियों में भी हमारे प्रदेश के शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान दिया। विगत वर्ष भर में बहुत सारे शिक्षकों ने ऑनलाइन अध्यापन व अपने नवाचारों के माध्यम से विद्यार्थियों को जोड़े रखने का भरपूर प्रयास किया अभी भी स्थितियां पिछले वर्ष जैसे ही बनी हुई है। डॉ. आलोक शुक्ला ने सभी शिक्षकों और नायकों को आगामी सत्र में और बेहतर तैयारी के साथ कार्य करने की आशा के साथ शुभकामनाएं दी है।
लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक व समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक जितेंद्र शुक्ला ने हमारे नायकों के सफरनामा में कहा कि पहले तो यह कुछ समय का हालात लग रहा था, परंतु सभी स्कूलों को बंद करने के पश्चात हालात और बुरे होने लगे तभी प्रमुख सचिव के द्वारा ऑनलाइनए ऑफलाइनए बुल्टू के बोलए लाउडस्पीकरए मोहल्ला कक्षाओं के संचालन के लिए निर्देश दिया गया और यह सब बेहतर तरीके से चलने भी लगे। उन्होंने आगे कहा कि क्यूं ना उत्कृष्ट कार्य करने वालों को कुछ पहचान दी जाए, जिससे हम अपने शिक्षकों को अधिक प्रोत्साहन दे सकें। राज्य के बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों, अधिकारियों एवं बच्चों को हमारे नायक के रूप में चयनित होने पर उन्हें देखकर प्रदेश के बाकी शिक्षक भी काफी प्रोत्साहित हुए। आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ के इस शिक्षा पद्धति व नायकों की चर्चा होती है।
कार्यक्रम में समग्र शिक्षा के सहायक संचालक डॉण्एमण्सुधीश और साक्षरता मिशन के सहायक संचालक एवं पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के राज्य मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडे ने भी अपनी बात रखते हुए हमारे नायकों और राज्य ब्लॉग राईटर टीम का उत्साहवर्धन और सराहना की। इस कार्यक्रम में बलौदा बाजार.भाटापारा जिले से ऋचाबाला गुप्ता व हमारे नायक के राज्य स्तरीय ब्लॉग लेखिका सीमा मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहीं व जिले के गौरव को बढ़ाया।
ऋचाबाला गुप्ता की जिले में सर्वप्रथम मोहल्ला कक्षाएं लेने के लिए हमारे नायक के रूप में चयन हुआ। इसकी कक्षाओं की विशेषता यह रहीं कि यह केवल किताबों पर आधारित ना होकर बुनियादी शिक्षा व खिलौने पर आधारित रहा, जिसकी प्रशंसा राज्य स्तर पर की जा चुकी है। ऋचाबाला गुप्ता के संचालित कक्षाओं का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी सी. एस. ध्रुुव, जिला मिशन समन्वयक आर. सोमेश्वर राव, सहायक जिला परियोजना समन्वयक एम. एल. साहू, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सिमगा एस. के. गेन्डरे व विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक रागाशिमिण् सिमगा सहस राम पाटकर द्वारा सतत किया जाता रहाव इन अधिकारियों द्वारा इन्हें मार्गदर्शन दिया जाता रहा है। इनकी कक्षाओं में बच्चों के साथ साथ उनकी माताओं का विशेष योगदान रहा। इन्होंने बच्चों को गमले निर्माणए कड़ाई, सिलाई, बुनाई, घर के अनुपयोगी सामानों से घर सजाने व उपयोगी वस्तुएं बनाना सिखाया। जिससे बच्चो एवं उसके पालकों को आर्थिक लाभ भी हुआ है।