
भाटापारा कृषि उपज मंडी में धान की बंपर आवक
भाटापारा। कृषि उपज मंडी भाटापारा में धान की बंपर आवक हो रही है। पिछले चार-पांच दिनों से मौसम पूरी तरह खुला हुआ है, जिसकी वजह से कृषि उपज मंडी में धान की आवक बढ़ गई है और गाडिय़ों की लंबी लाइन लग गई है। उसी तरफ मंडी प्रशासन की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा काम प्रतिदिन संपन्न हो सके, परंतु आवाक बहुत ज्यादा बनी हुई है। आवक का प्रमुख कारण इस बार फसल का अच्छा होना माना जा रहा है। वर्तमान में पुराने धान के साथ-साथ बड़ी मात्रा में नया धान की आवक भी बड़ी मात्रा में आ रहा है। भाव भी ठीक-ठाक किसानों को मिल रहा है। सामने बरसात की संभावना होने की वजह से भी किसान अपनी उपज को बेचने मंडी में ला रहे हैं।
बुधवार को कृषि उपज मंडी में धान सहित अन्य जिंसों को मिलाकर कुल 22000 बोरे की आवक रही। मंडी में काम को तेजी से निपटाने के लिए भी वहां कार्यरत मजदूर तेज काम कर रहे है। अनाज के व्यापार से जुड़े लोगों का मानना है कि अभी बरसात के पूर्व तक आवक इसी प्रकार बने रहेगी और अभी आवक में और ज्यादा वृद्धि हो सकती है। भाटापारा कृषि उपज मंडी में आवक बढऩे का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि अन्य मंडियों की तुलना में भाटापारा में किसानों को धान का भाव अच्छा मिल रहा है। मंडी प्रांगण के बाहर गाडिय़ों की लंबी कतार लगी हुई है। हर कोई इस प्रयास में है कि उसकी गाड़ी किसी तरह मंडी प्रांगण के अंदर हो जाए, लेकिन मंडी प्रशासन नंबर से गाडिय़ों को अंदर ले रहा है और तेजी के साथ काम हो निपटवाने की दिशा में कार्य कर रहा है। बुधवार को मंडी प्रांगण के बाहर दिन भर में 100 गाडिय़ों से भी अधिक गाडिय़ों की लाइन लगी हुई थी।
बॉक्स
गाडिय़ों की लंबी कतार
बुधवार को कृषि उपज मंडी के बाहर धान लेकर आई गाडिय़ों की लंबी कतार लगी रही। करीब 100 गाडिय़ों से भी अधिक गाडिय़ां लाइन में लगी हुई थी अभी मौसम के खुले होने की वजह से किसान अपनी उपज को बेचने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में कृषि उपज मंडी पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से मंडी प्रांगण के भीतर मंडी प्रांगण के बाहर काम का लोड काफी बढ़ गया है और गाडिय़ों की लंबी कतार लगी रहती है।
ऐसी रही आवक
महामाया पुराना 11000 बोरा
सरना 430 बोरा
मोटा मिक्स 8700 बोरा
श्रीराम 48 बोरा
एचएमटी 282 बोरा
बॉक्स
अभी भाव ऐसा चल रहा है
महामाया पुराना 1310 से 1590 रुपए
सरना 1300 रुपए से 1410 रुपए
मोटा मिक्स 1120 रुपए से 1206 रुपए
श्री राम 2200 रुपए से 2650 रुपए
एचएमटी 1900 रुपए से 2268 रुपए
किसानों को कोई दिक्कत नहीं
वर्तमान में कृषि उपज मंडी में धान की आवक काफी ज्यादा है। उसी अनुरूप प्रतिदिन के कार्य को प्रतिदिन निपटाया जा रहा है, जिससे किसानों व व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और मंडी में भी स्थान रोजाना के लिए बना रहे।
- सुरेश चौरे,
सचिव, कृषि उपज मंडी समिति भाटापारा
Published on:
01 Jul 2021 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
