22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Licence Cancelled: शराब पीकर वाहन चलाने वालों का लाइसेंस होगा रद्द, रखें ध्यान..

Drunk And Drive: रायपुर में रात में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे। पुलिस हर वीकेंड में देर रात चेकिंग अभियान चलाती है।

2 min read
Google source verification
शराब पीकर वाहन चलाने पर होगी सख्त कार्रवाई! पुलिस ने 11 को पकड़ा, लाइसेंस का होगा निलंबन..

Licence Cancelled: छत्तीसगढ़ के रायपुर में रात में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे। पुलिस हर वीकेंड में देर रात चेकिंग अभियान चलाती है। इस दौरान वीआईपी रोड में कई जगह चेकिंग पाइंट लगाए जाते हैं। शनिवार को भी चेकिंग की गई।

यातायात पुलिस ने तेलीबांधा चौक से लेकर एयरपोर्ट टर्निंग तक चेकिंग पाइंट लगाया था। इसमें 14 वाहन चालक नशे में गाड़ियां चलाते मिले। इन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई और प्रकरण निराकरण के लिए कोर्ट भेजा गया। वाहन चालकों के लाइसेंस भी निलंबन हेतु परिवहन कार्यालय भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

Licence Cancelled: दो माह में 250 से अधिक पर कार्रवाई

गौरतलब है कि पुलिस के इस अभियान के तहत विगत दो माह के भीतर 250 से अधिक नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध कारवाई की जा चुकी है। इसके तहत वाहन जप्त कर प्रकरण निराकरण हेतु कोर्ट भेजा गया। जहां न्यायालय द्वारा 10,000-10,000 रुपए का भरकम जुर्माना लगाया गया। साथ ही नशेड़ी वाहन चालकों के लाइसेंस निलबंन की कार्यवाही भी की जा रही है।

इस दौरान कार सीजी 07 सीडी 0371 के चालक मुकेश कुमार, सीजी 04 एचडब्ल्यू 1451 के चालक रंजन मिश्रा, सीजी 11 एएच 7626 के चालक श्याम अवस्थी, सीजी 25 एल 4600 के चालक गौरव राघव, सीजी 12 एएस 3852 के चालक जगत राम, सीजी 04 एमएस 1536 के चालक पराग तिवारी, सीजी 04 एनसी 2757 के चालक चंद्रदेव, सीजी 13 एडब्ल्यू 0939 के चालक अभिषेक तिवारी, सीजी 07 एचक्यू 0501 के चालक लुगेश कुमार, सीजी 04 एनक्यू 9933 के चालक यश भट्टी, सीजी 04 एनटी 1731 के चालक प्रहलाद यादव, सीजी 07 एनडब्ल्यू 0797 के चालक अंकित परगनिहा, सीजी 04 पीके 0207 के चालक धन्ना लाल और सीजी 04 क्यूआर 4819 के चालक कीरित राम नशे में वाहन चलाते मिले। इनके वाहन जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।