
राज्य खेल अलंकरण ( Photo - Patrika )
CG News: छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्तर पदक विजेता खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों व निर्णायकों को दिए जाने वाले खेल अलंकरण अवार्ड के लिए आवेदन मंगाए हैं। शहीद राजीव पांडे पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम समान व शहीद विनोद चौबे समान, मुख्यमंत्री ट्रॉफी, नकद राशि, प्रेरणा निधि, डाइट मनी पुरस्कार के लिए दो वर्ष 2023-24, 2024-25 के लिए 20 जून तक आवेदन मंगाए हैं।
पात्र आवेदक संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में जमा कर सकते हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में वर्ष 2023-24 और 2024—25 में जिन खिलाडिय़ों ने सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है, वे खिलाड़ी जिला कार्यालय एवं अपने खेल संघों से आवेदन प्राप्त कर निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे।
इसी प्रकार खेलवृत्ति (डाइटमनी) के जिन खिलाडिय़ों के अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया हो खेलवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे।
Published on:
11 Jun 2025 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
