17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद ने बताया छत्तीसगढ़ कैसे होगा विकसित, किसानों को दिया कमाने का Idea

Chhattisgarh News: 16 वें वित्त आयोग दल के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया छत्तीसगढ़ के किसानों को प्राथमिकता दी। बैठक के दौरान वित्त आयोग के अध्यक्ष ने बताया की कैसे छत्तीसगढ़ विकसित हो सकता है.....

2 min read
Google source verification
Finance Commission

Chhattisgarh Finance Commission: चार दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे16 वें वित्त आयोग के दल की गुरुवार को मंत्रालय में बैठक हुई। बैठक में वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने छत्तीसगढ़ की आर्थिक प्रगति की रफ्तार की प्रशंसा करते हुए कहा, प्रदेश में तेजी से प्रगति हो रही हैै।

विकसित भारत एवं विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स पर जोर देना होगा। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में राजकोषीय स्थिरता के साथ आर्थिक वृद्धि एवं सामाजिक सूचकांकों में तेजी से सुधार हुआ है। यहां का सबसे बड़ा संसाधन मानव शक्ति है। जिनको मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के लिए स्किल्ड बनाना होगा।

यह भी पढ़ें: 16th Central Finance Commission: उपमुख्यमंत्री साव बोले – निकायों के प्रतिनिधियों से चर्चा होगी

CG News: वित्तीय संसाधन आवश्यकता : सीएम साय

बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य की विशेष परिस्थितियों एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ को विशेष अनुदान देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ नवोदित राज्य है, जो जनजातीय बहुल, कठिन भौगोलिक परिस्थितियों से घिरा एवं नक्सलवाद से प्रभावित है।

छत्तीसगढ़ को विकसित राज्यों की बराबरी में लाने के लिए अधिक वित्तीय संसाधनों की आवश्यकता होगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य के वित्तीय परिदृश्य पर प्रस्तुतीकरण देते हुए कहा, नवा रायपुर को ग्रीन स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां अधोसंरचना विकास के लिए केन्द्र से और अधिक संसाधन मिलने चाहिए।

यहां 2015 से 2022 तक छत्तीसगढ़ में विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों के योगदान को दर्शाने वाला चार्ट दिया गया है। विस्तृत संदर्भ के लिए डेटा तालिका भी प्रदर्शित की गई है