रायपुर

CG News: हादसे रोकने वाहनों की रफ्तार पर लगेगा ब्रेक, बारिश में फिसलने से बचाने दिशानिर्देश जारी

CG News: राजमार्ग और राष्ट्रीय राजमार्गों में होने वाले अधिकांश हादसे सड़कों के किनारे लापरवाहीपूवर्क वाहनों के खडे़ करने और तेज रफ्तार के कारण होते हैं, लेकिन पुलिस खानापूर्ति करने कार्रवाई करती है।

2 min read
May 26, 2025
बारिश में फिसलने से बचाने दिशानिर्देश जारी (Photo- AI)

CG News: सड़क हादसे रोकने के लिए वाहनों की रफ्तार पर जल्दी ही ब्रेक लगेगा। बारिश के मौसम को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पुलिस और परिवहन विभाग को इसके निर्देश दिए गए हैं। साथ ही तूफानी रफ्तर से चलने वाली यात्री बसों और मालवाहकों की इंटरसेप्टर वाहन के जरिए निगरानी करने को कहा गया है।

CG News: अनिवार्य रूप से जांच करने की हिदायत

परिवहन विभाग को फिटनेस जांच के दौरान स्पीड कंट्रोलर डिवाइस की अनिवार्य रूप से जांच करने की हिदायत भी दी गई है। इसका उपयोग नहीं करने और इसे निकालकर वाहनों का संचालन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई होगी। बता दें कि पिछले दिनों सड़क सुरक्षा को लेकर अपर मुख्य सचिव (गृह) मनोज पिंगुआ ने सड़क हादसों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बढ़ रहे हादसे रोकने के लिए राज्य अंतरविभागीय लीड एजेंसी के सभी विभागों को संयुक्त प्रयास करने के लिए कहा।

ठीक नहीं कर पा रहे ब्लैक स्पॉट

अंतरविभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों द्वारा पिछले कई सालों से ब्लैक स्पॉट को सुधारा जा रहा है, लेकिनअब भी करीब 84 ब्लैक स्पॉट हैं। जिसे पिछले कई सालों से सुधारा जा रहा है।

हालांकि राज्य पुलिस द्वारा 2019-2025 तक चिन्हाकित/लंबित ब्लैक स्पॉट्स में से 69 तथा 101 जंक्शन सुधार जाने की जानकारी दी गई है। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सड़कों में मिलने वाली ग्रामीण सड़कों के जंक्शन, दुर्घटनाजन्य सड़क खण्डों/ब्लैक स्पॉट्स में प्राथमिकता से आवश्यक सुधारात्मक उपाय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

रोजाना 22 की मौत

प्रदेश में पिछले 4 माह में 5,322 सड़क दुर्घटनाओं 2,591 व्यक्ति की मौत एवं 4825 लोग घायल हुए हैं। जबकि इसी अवधि में 2024 की तुलना में 2025 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में 5.6 फीसदी, 12.5 फीसदी मौत तथा घायलों में 10.8 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं, मई में हादसों के साथ ही मौत और घायलों की संख्या में इजाफा हुआ है।

वाहन चालकों पर ठीकरा

CG News: राजमार्ग और राष्ट्रीय राजमार्गों में होने वाले अधिकांश हादसे सड़कों के किनारे लापरवाहीपूवर्क वाहनों के खडे़ करने और तेज रफ्तार के कारण होते हैं, लेकिन पुलिस खानापूर्ति करने कार्रवाई करती है। दूसरी तरफ, राजधानी के रिंग रोड में खड़े वाहनों पर कार्रवाई तक नहीं होती। मालवाहक वाहन मुख्य सड़क से लेकर सर्पोटिंग रोड का उपयोग पार्किंग के लिए कर रहे हैं। इसके चलते हादसे हो रहे हैं।

Updated on:
26 May 2025 10:36 am
Published on:
26 May 2025 10:35 am
Also Read
View All

अगली खबर