
CG News: बीएससी नर्सिंग के रीवैल में 38 फेल से सीधे पास
रायपुर। CG News: हेल्थ साइंस विवि ने बीएससी नर्सिंग फर्स्ट सेमेस्टर का रीवैल व पैनल मूल्यांकन का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें रीवैल में 27 व पैनल मूल्यांकन में 11 छात्र-छात्राएं फेल से पास हुए हैं। 25 से ज्यादा स्टूडेंट के नंबर विभिन्न विषयों में बढ़े हैं। वहीं 200 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनका एक भी विषय में नंबर नहीं बढ़े।
बीएससी फर्स्ट की परीक्षा मई में हुई थी। इसमें 52 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे। रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स ने रीवैल व पैनल मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। इसमें 50 से ज्यादा छात्राएं रीवैल व पैनल के लिए अपात्र भी घोषित की गई थी। जो पात्र थे, उनका रिजल्ट विवि ने जारी किया है। परीक्षा में 7 हजार से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए थे।
विवि के अधिकारियों ने बताया कि पैनल मूल्यांकन में तीन या इससे ज्यादा परीक्षक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते हैं। ऐसे में नंबर बढ़ना संभव है। कुछ छात्रों के नंबर भी पहले से कम हो सकते हैं। प्रदेश में दूसरी बार बीएससी नर्सिंग में सेमेस्टर परीक्षा हुई है। अब एक साल के बजाय छह माह में परीक्षा हो रही है। सेमेस्टर पद्धति से परीक्षा होने के बाद रिजल्ट में गिरावट आई है।
Published on:
05 Nov 2023 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
