
छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन रायपुर पहुंचे, 23 फरवरी को लेंगे शपथ
CG NEWS: छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन (Chhattisgarh's new governor Vishwa Bhushan Harichandan) बुधवार सुबह राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे। नए राज्यपाल का स्वागत करने सीएम भूपेश बघेल भी एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने पुष्प गुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल को गार्ड आफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।
विश्व भूषण हरिचंदन 23 फरवरी को सुबह 11.30 राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में शपथ लेंगे। उन्हें उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति अरुप कुमार गोस्वामी राज्यपाल के पद की शपथ दिलाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रिमंडल के सदस्य, जनप्रतिनिधिगण, आमंत्रित गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
who is Vishwa Bhushan Harichandan: कौन हैं विश्व भूषण हरिचंदन?
विश्व भूषण हरिचंदन का जन्म 3 अगस्त 1934 ओडिशा के खोरधा जिला में हुआ था। उनके पिता का नाम परशुराम हरिचंदन है। उनकी पत्नी का नाम सुप्रवा हरिचंदन है। बिस्वा भूषण हरिचंदन 1962 में ओडिशा के उच्च न्यायालय बार और 1971 में भारतीय जनसंघ में शामिल हुए। ओडिशा की राजनीति के दिग्गज हरिचंदन पांच बार साल 1977, 1990, 1996, 2000 और 2004 ओडिशा की राज्य विधानसभा के लिए चुने गए। जिसके बाद 1977 में जनता पार्टी गठित होने तक वे जनसंघ के आंध्र महासचिव रहे। हरिचंदन जनसंघ 1980 से 1988 तक वे बीजेपी की प्रदेशाध्यक्ष भी रहे। वहीं, 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेडी-बीजेपी गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। हरिचंदन ने राजस्व, कानून, ग्रामीण विकास, उद्योग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम और रोजगार, आवास, सांस्कृतिक, मत्स्य पालन और पशु विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली है।
Published on:
22 Feb 2023 11:21 am

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
