scriptCG News: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में निकाली गई भ्रष्टाचार की बारात, NSUI ने बैंड बाजे के साथ किया प्रदर्शन | CG News: NSUI took out procession against corruption | Patrika News
रायपुर

CG News: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में निकाली गई भ्रष्टाचार की बारात, NSUI ने बैंड बाजे के साथ किया प्रदर्शन

CG News: इस बारात में एक व्यक्ति ने मंत्री का मुखौटा पहनकर हिस्सा लिया और कुलपति की ‘भ्रष्टाचार की बहू’ से प्रतीकात्मक शादी कराई गई।

रायपुरJun 03, 2025 / 11:18 am

Laxmi Vishwakarma

NSUI ने बैंड बाजे के साथ किया प्रदर्शन (Photo source- Patrika)

NSUI ने बैंड बाजे के साथ किया प्रदर्शन (Photo source- Patrika)

CG News: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में हुए घोटाले के विरोध में एनएसयूआई ने ‘भ्रष्टाचार की बारात’ निकालकर अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन किया। बारात में कुलपति का मुखौटा पहनकर एक व्यक्ति को घोड़े पर बैठाया गया, दूल्हे की तरह सजाया गया और नकली नोटों से भरा सूटकेस ‘दहेज’ में दिया गया।

CG News: घोटाले का एनएसयूआई ने किया भंडाफोड़

ढोल-नगाड़ों की थाप पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नाचते हुए आधे किलोमीटर लंबी सांकेतिक बारात निकाली। इस बारात में एक व्यक्ति ने मंत्री का मुखौटा पहनकर हिस्सा लिया और कुलपति की ‘भ्रष्टाचार की बहू’ से प्रतीकात्मक शादी कराई गई। उन्होंने बताया कि बायोटेक इनक्यूबेशन सेंटर के निर्माण में करोड़ों रुपये के कथित घोटाले का एनएसयूआई ने भंडाफोड़ किया है।
यह भी पढ़ें

CG News: NSUI का विश्वविद्यालय को 24 घंटे का अल्टीमेटम, शुल्क वृद्धि वापस नहीं हुई तो करेगी महाघेराव

विश्वविद्यालय की खरीदी में 30-40 प्रतिशत तक कमीशन

इस दौरान एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि बिना लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की निगरानी के निर्माण कराया गया, नॉन-एसओआर दरों पर मनमाना भुगतान किया गया, निर्माण कार्य अब भी अधूरा है, फिर भी करोड़ों रुपए का भुगतान पहले ही किया जा चुका है और विश्वविद्यालय की खरीदी में 30-40 प्रतिशत तक कमीशन लिया गया।

CG News: एनएसयूआई की मांगें

कुलपति को तत्काल बर्खास्त किया जाए

पूरी परियोजना की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच हो

दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए

Hindi News / Raipur / CG News: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में निकाली गई भ्रष्टाचार की बारात, NSUI ने बैंड बाजे के साथ किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो