
CG News: रेल के सुहाने सफर को कहानी में फिरोकर पुरस्कार जीता जा सकता है। भारतीय रेल आपके सफर की अनकही कहानियों को मंच देने जा रही है। रेल यात्रा का कोई यादगार अनुभव आप साझा करते है, जिसे शब्दों में गढ़कर दुनिया के साथ साझा करना चाहते हैं।
रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना 2025 रेलवे ने लाया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आकर्षक नकद पुरस्कार जीता जा सकता है। रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में हिंदी में मौलिक और रोचक यात्रा वृत्तांत लिखने वाले प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 10,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 8,000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 6,000 रुपए और पांच प्रेरणा पुरस्कार 4,000 रुपए दिए जाएंगे।
कहानी 3000 से 3500 शब्दों में होनी चाहिए, जिसे डबल स्पेस में टाइप किया गया हो और प्रत्येक पृष्ठ पर क्रम संख्या अंकित हो। कुल शब्दों की संख्या भी स्पष्ट रूप से लिखी जानी चाहिए। अपने वृत्तांत के साथ एक अलग पृष्ठ पर अपना नाम, पदनाम, आयु, पता, मातृभाषा, मोबाइल नंबर और ई-मेल भेजें।
अगर आप सरकारी सेवा में हैं, तो आपको प्रमाणित करना होगा कि आपके विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक मामला लंबित नहीं है। अन्य प्रतिभागियों को यह पुष्टि करनी होगी कि उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला विचाराधीन नहीं है।
सभी प्रतिभागियों को यह घोषणा करनी होगी कि उनकी रचना मौलिक है और इसे पहले किसी अन्य प्रतियोगिता में पुरस्कृत नहीं किया गया है। अपनी प्रविष्टि दो प्रतियों में 31 जुलाई, 2025 तक सहायक निदेशक, हिंदी (प्रशिक्षण), कमरा नंबर-316, कॉफमो रेल कार्यालय परिसर, तिलक ब्रिज, आईटीओ, नई दिल्ली-110002 में भेज सकते है।
दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से एक डीलक्स एसी कोच ट्रेन 22 अप्रैल को रवाना होगी। भारत गौरव डीलक्स पर्यटक नामक ट्रेन से रेलवे देश के पूर्वोत्तर के पांच राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, त्रिपुरा व मेघालय के पर्यटन स्थलों की सैर कराएगा। यह यात्री 14 -15 दिनों के लिए तय की गई है। पर्यटक प्रेमियों को भारत गौरव ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी की सुविधा रहेगी, जिसे स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स लुक दिया है।
पर्यटक ट्रेन में दो रेल रेस्टोरेंट पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होंगे।
विशेष रूप से तैयार पैन्ट्री कार से शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा।
टूरिस्ट ट्रेन में कुल 150 यात्री सफर कर सकेंगे।
ट्रेन पर यात्रियों को दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ व वाराणसी रेलवे स्टेशनों पर सवार होने व उतरने की सुविधा उपलब्ध होगी।
CG News: 15 दिनों की इस यात्रा में पर्यटकों को असम के गुवाहाटी, काजीरंगा, जोरहाट व शिवसागर, अरुणाचल प्रदेश में इटानगर, नगालैंड में दिमापुर व कोहिमा, त्रिपुरा में उनाकोटी, अगरतला व उदयपुर तथा मेघालय स्थित शिलांग व चेरापूंजी का भ्रमण कराया जाएगा, जहां कामाख्या देवी मंदिर व उमानन्दा मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। होटलों में रात्रि विश्राम। पर्यटक ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज का आनंद भी ले सकेंगे।
Updated on:
09 Apr 2025 09:57 am
Published on:
09 Apr 2025 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
