29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

CG News: गजब है शिक्षा का हाल! पढ़ने के बजाय बच्चों से करवा रहे ये काम, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

CG News: स्कूल को शिक्षा की मंदिर कहा जाता है, जहां बच्चों को शिक्षा दी जाती है। आज इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। माता-पिता अपने बच्चों को उसके उज्जवल भविष्य के लिए स्कूल भेजते हैं।

Google source verification

CG News: स्कूल को शिक्षा की मंदिर कहा जाता है, जहां बच्चों को शिक्षा दी जाती है। आज इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। माता-पिता अपने बच्चों को उसके उज्जवल भविष्य के लिए स्कूल भेजते हैं। वही दूसरे तरफ देखा जाये तो स्कूल में बच्चों के भविष्य को लेकर अच्छे शिक्षा देना चाहिए। वहां बच्चों को झाड़ू पकड़ा कर शौचालय स्कूल परिसर की साफ सफाई करवाकर उनके भविष्य पर फोकस कर रहे हैं।

यह पूरा मामला राजधानी से लगे आरंग के गुल्लू सरकारी स्कूल का है, जहां महोदय रोजाना बच्चों से सफाई कराया जाता है एवं जानकारी यह भी पता चला महोदय की कभी-कभी बच्चो से टायलेट सफाई भी कराया जाता है। शिक्षा व्यवस्था लचार है, बच्चे पढ़ेंगे क्या? शिक्षा के नाम पर पूरे शून्य है। जहां बच्चों को सफाई कर्मी बनाया जा रहा हैं, वहां शिक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है।

माता-पिता बच्चों का शिक्षा को लेकर चिंतित हो रहे है। कलम किताब पकड़ने वाले नन्हे बच्चों के हाथों में झाड़ू पकड़ाया और सफाई करवाया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि उच्च अधिकारियों द्वारा ऐसे शिक्षकों को तत्काल सस्पेंड कर कड़ी कार्रवाई करते है या नहीं?