17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी कार्रवाई! तीन पंचायत सचिव निलंबित, तीन जनपद CEO को नोटिस से मची खलबली

CG News: सरकार की महत्वकांक्षी योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद शासन ने कार्रवाई की है, मामले में तीन पंचायत सचिव निलंबित कर दिया है…

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: बलौदाबाजार श्रम निरीक्षक निलंबित, भ्रष्टाचार का लगा आरोप

CG News: पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग ने रीपा योजना में गड़बड़ी को लेकर रायपुर संभाग के 3 पंचायत सचिव पर निलंबन की कार्रवाई की, वहीं तत्कालीन जनपद पंचायत सीईओ को कारण बताओे नोटिस जारी किया है। (CG News) इस कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बता दें ​​कि मामले को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद अब कार्रवाई हुई है।

CG News: इन पर हुई कार्रवाई

महासमुंद जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत महासमुंद की ग्राम पंचायत बिरकोनी के सचिव शंकर साहु, बलौदाबाजार-भाटापारा के जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत पलारी के गिर्रा के ग्राम पंचायत सचिव खिलेश्वर ध्रुव और जनपद पंचायत बलौदाबाजार की ग्राम पंचायत लटुआ के सचिव टीकाराम निराला को निलंबित किया है।

जांच के आधार पर कार्रवाई के दिए थे निर्देश

विभाग ने शासन स्तर पर जांच की थी। इसमें विभिन्न स्तर पर गड़बड़ी और नियम प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर जांच के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। संभागायुक्त महादेव कावरे ने तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पलारी रोहित नायक जिला बलौदाबाजार-भाटापारा को, तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि कुमार जिला बलौदाबाजार भाटापारा व तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महासमुंद, लिखत सुल्ताना जिला महासमुंद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।