16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: स्कूल भवन में वायरल रोमांटिक रील… छात्र-छात्रों ने बनाया आपत्तिजनक VIDEO, देखकर भड़के ग्रामीण

CG News: शिक्षा के मंदिर को दागदार करने वाला मामला सामने आया है। स्कूल परिसर में पढ़ाई के बजाय ‘शुरू हो जातिस मया के कहानी’ और ‘जीना हे त पीना हे’ जैसे फूहड़ गानों पर रील बनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।

स्कूल में रीलबाजी
स्कूल में रीलबाजी

CG News: नवापारा-राजिम समीपस्थ ग्राम परसदा (सोंठ) स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भवन में कुछ युवाओं द्वारा एक रोमांटिक रील बनाए जाने का मामला सामने आया है। यह रील सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे गांव के नागरिकों में गहरा आक्रोश उत्पन्न हो गया है।

जानकारी के अनुसार, वायरल रील में एक छात्र और छात्रा के बीच प्रेम संबंध को दर्शाया गया है, जो विद्यालय जैसी शिक्षा स्थल की गरिमा के विरुद्ध मानी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियां शिक्षा के मंदिर का अपमान हैं और इससे विद्यार्थियों में गलत संदेश जाता है। गांव में आक्रोश फैलने के बाद स्कूल प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन समिति ने मामले को गंभीरता से लिया और रील बनाने वाले युवाओं को विद्यालय बुलाकर फटकार लगाई।

विद्यालय के प्राचार्य हरिशंकर साहू ने बताया कि यह रील रविवार को शूट की गई, जब विद्यालय में प्लंबिंग का कार्य चल रहा था, जिसके कारण भवन खुला हुआ था। इसी दौरान कुछ युवाओं ने विद्यालय परिसर में घुसकर रील बना डाली। प्राचार्य ने बताया कि युवाओं को बुलाकर सामूहिक रूप से माफी मंगवाई गई और उनसे लिखित माफीनामा भी लिया गया है। साथ ही उन्हें भविष्य में इस प्रकार की कोई भी हरकत न दोहराने की सख्त चेतावनी दी गई है।

विद्यालय प्रबंधन समिति ने इस घटना को शैक्षणिक अनुशासन के विरुद्ध बताते हुए कहा है कि आगे यदि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति विद्यालय परिसर में घुसपैठ करता है या सामाजिक मर्यादाओं के विरुद्ध कार्य करता है, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।